Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
इंदौर

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज इंदौर के तत्वाधान में श्री परशुराम युवा सेना द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर ए एसजी हॉस्पिटल इंदौर द्वारा आयोजन किया गया था

जिसमें सभी आम जनमानस को ब्राह्मण समाज एवं अन्य सर्व समाज के परिवारों का निशुल्क नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद जांच एवं ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर टेस्ट श्रधा हॉस्पीटल द्वारा किया गया जिसमें ब्राह्मण समाज के डॉक्टर जिन्होंने कोरोना महामारी में अपना योगदान दिया उन सभी का सम्मान सेना के संस्थापक एवं कान्यकुब्ज समाज के अध्यक्ष पंडित विष्णु प्रसाद जी शुक्ला बड़े भैया , सचिव पं सुरेश चंद द्विवेदी जी , उपाध्यक्ष पं अनूप जी बाजपेई द्वारा किया गया जिसमें विशेष रुप से डॉ विनीत पांडेय, डॉ वैभव शुक्ला, डॉक्टर पंकज तिवारी, डॉक्टर आशुतोष शुक्ला, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ सतीश दुबे, डॉ विष्णु दत्त शर्मा ,डॉ रवि पांडे,डॉ अशोक दुबे,डॉ सतीश दुबे,डॉ यतिन मिश्रा,डॉ प्रणव शुक्ला जी का कोरोना वरिरॉर्स से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम मे सेना के संस्थापक सदस्य पं विनोद द्विवेदी जी, पं अनिल तिवारी जी , पं अजय तिवारी जी , पं प्रेम बागोरा जी , पं गौतम तिवारी जी , पं पवन शर्मा जी,
मार्गदर्शन पं दीपक शुक्ला जी और पं अनुप शुक्ला जी ने किया
पं उमाशंकर चतुर्वेदी जी, पं शिवम मिश्रा जी, पं सुनील दुबे जी , पं प्रमोद त्रिवेदी जी , पं अशीष शुक्ला जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन युवा सेना के अध्यक्ष पं वैभव पांडेय जी ने किया , व्यवस्था पं अभय शुक्ला जी,पं गौरव पांडेय जी, पं अव्धेश जोशी जी, पं मुरली जोशी जी , पं मोहन वाजपाई जी, पं पार्थ बिल्लौरे जी, पं सुरेश गोस्वामी जी, पं प्रफुल दुबे जी, पं अंशुल चतुर्वेदी जी ने संभाली ,आभार सेना के प्रवक्ता पं ऋषभ शुक्ला ने व्यक्त किया।
पूरी युवा सेना टीम का अभार और सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं।
पं अभय शुक्ला
उपाध्यक्ष
श्री परशुराम युवा सेना इंदौर

Related posts

छोटी ग्वालटोली के फुटपाथ से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सूबेदार सुमित बिलोनिया ने की

News Team

बुलेट पर लिफ्ट लेकर ट्रिपल सीट घूमना पड़ा महंगा

News Team

नगर निगम कर्मचारी कर रहे मनमानी खुद नहीं लगा रहे मास्क

News Team