Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
इंदौर

ग्लोबल गार्नर कंपनी की कांफ्रेंस का इंदौर में आयोजन किया गया

इंदौर, आज इंदौर शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में संसार की सबसे अधिक कैश बैक देने वाली कंपनी, ग्लोबल गार्नर के द्वारा एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमे कंपनी के सी एम डी श्री विकास रावत जी एवं उनकी धर्म पत्नी श्री तनुश्री रावत जी स्वयं उपस्थित रहे और साथ ही सम्पूर्ण मध्य प्रदेश से कंपनी के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे | कंपनी के सी एम डी श्री विकास रावत जी ने बताया कि ग्लोबल गार्नर 100 % तक कैश बैक देती है | और इतना कैश बैक अभी तक संसार की कोई भी कंपनी नहीं देती है | और साथ ही यह भी बताया कि जितने रुपये की आप खरीददारी करते हैं कैश बैक के अलावा उतने ही रुपये के आपको डिजिटल कॉइन भी मिलेंगे और वो भी हर खरीददारी पर, जिन्हें आप अपनी अगली खरीददारियों में प्रयोग कर सकते हैं | ये सभी ट्रांजेक्शन कंपनी के द्वारा बनाये गये एप्प के माध्यम से होते हैं, जिसका कंपनी के पास पूरा हिसाब किताब रहता है |
रावत साहब ने आगे बताया कि कंपनी सम्पूर्ण भारत में छोटे बड़े सभी दुकानदारों को अपनी वेबसाइट एवं एप्प के माध्यम से बिना किसी चार्ज के डिजिटलाइज कर रही है | कंपनी का लक्ष्य 36 लाख दुकानदारों को डिजिटलाइज करने का है और इसके माध्यम से 72 लाख सुरक्षित रोजगार पैदा करने का है | देश के कई बड़े बड़े ब्राण्ड कंपनी के साथ जुड़ चुके हैं जैसे बिग बाज़ार, सेंट्रल माल, क्रोमा, शॉपर स्टॉप, बिग बास्केट, अमेजॉन, फ्लिप्कार्ट इत्यादि कुल मिलाकर 126 ऑनलाइन ब्रांड्स एवं 186 मेगा ब्रांड्स कंपनी के साथ जुड़ चुके हैं ये सब मिलाकर वर्तमान में कंपनी का ट्रांजेक्शन 20 करोड़ प्रोडक्ट एंड सर्विसेज में हो रहा है | अंत में सी एम डी श्री विकास रावत जी ने बताया कि 31 मार्च 2022 तक कंपनी वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी बन जाएगी |

Related posts

विधानसभा एक सुभाष मंडल

News Team

बिग ब्रेकिंग गृह विभाग में तबादले 1 हरीनारायणचारी मिश्रा जी इंदौर आईजी 2 एडीजी योगेश देशमुख एडीजी उज्जैन 3 मनीष कपूरिया डीआईजी इंदौर बनाए गए।

News Team

नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर व मार्केट अधिकारी लोकेन्द्रसिंह सोलंकी द्वारा कचरा संग्रहण की राशि जमा की गई…।

News Team