Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
ब्रेकिंग

राजबाड़ा पर सांसद ने बजाया बैंड- लगभग 8 माह बाद इंदौर में सुनाई दी बैंड की धुन


कोरोना काल के चलते लगभग 8 माह से बैंड वालों का कामकाज पूरी तरह बंद था। वे बेरोजगार हो गए थे। इस बीच मांगलिक कार्यों की इजाजत जरूर दी गई लेकिन बैंड वालों को इजाजत नहीं मिली थी। मध्य प्रदेश बैंड संघ ने इसकी गुहार इंदौर के सांसद शंकर लालवानी से लगाई थी। श्री लालवानी की पहल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसकी इजाजत दे दी।इंदौर जिला प्रशासन द्वारा कल इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। इस खुशी में आज मध्य प्रदेश बैंड संघ ने राजवाड़ा पर सांसद श्री शंकर लालवानी का सम्मान किया। श्री लालवानी ने कहा कि उन्हें एक दूल्हे ने गुहार लगाई थी कि भले ही बारात में 10 लोग कम ले जाएंगे लेकिन उन्हें शादी जैसे पलों को यादगार बनाने के लिए बैंड बाजे की परमिशन दी जाए। इसे देखते हुए ही उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने यह बात रखी थी। बैंड वालों ने इस खुशी में राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा के सम्मुख स्वच्छता गीत बजाया। मध्य प्रदेश बैंड संघ के अध्यक्ष अब्दुल सलाम नौशाद ने कहा कि अब कोई भी बैंड किसी भी कार्यक्रम में जाएगा तो वह सबसे पहले इंदौर की पांचवी बार स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए स्वच्छता गीत की प्रस्तुति देगा। श्री लालवानी ने भी इस मौके पर बैंड बजा कर खुशी जाहिर की और ठुमके भी लगाए। लगभग 150 बैंड वालों के कारवां ने राजवाडा की परिक्रमा भी की।

Related posts

सागर। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सागर में

News Team

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 एवं 25 नवंबर को उमरिया जिले के भ्रमण पर रहेंगे।

News Team

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी लूट रही छात्रों से पैसा, कोरोना महामारी के एवज में यूनिवर्सिटी ने शुरू की वसूली

News Team