Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
राजनीती

आगामी एक माह तक चलेगा खाद्य पदार्थो मे मिलावट से मुक्ति का अभियान

कलेक्टर ने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के नेतृत्व में तहसीलवार गठित किया दल
इंदौर 17 नवम्बर, 2020
कलेक्टार एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी एक माह तक जिले में खाद्य पदार्थो में मिलावट से मुक्ति का अभियान चलाया जायेगा, जिसके लिये कलेक्टर ने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के नेतृत्व में दस दल गठित किये हैं।
जारी आदेशानुसार कलेक्टर ने राऊ क्षेत्र के लिये श्री संजय कुमार गर्ग नायब तहसीलदार श्री अविनाश जैन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एस. राजपूत नापतौल निरीक्षक सुश्री हिमाली सोनपाटकी खाद्य सुरक्षा अधिकारी संबंधित थाना क्षेत्र के हवलदार एवं 2 पुलिसकर्मी, खुड़ैल क्षेत्र के लिये श्रीमती पल्लवी पुराणिक तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र शर्मा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एस. राजपूत नापतौल निरीक्षक श्री राजू सोलंकी खाद्य सुरक्षा अधिकारी संबंधित थाना क्षेत्र के हवलदार एवं 2 पुलिसकर्मी, महू क्षेत्र के लिये श्री धीरेन्द्र पाराशर तहसीलदार श्री जितेन्द्र शिल्पी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एस. राजपूत नापतौल निरीक्षक श्री पुष्पाक कुमार द्विवेदी खाद्य सुरक्षा अधिकारी संबंधित थाना क्षेत्र का हवलदार एवं 2 पुलिसकर्मी, सांवेर क्षेत्र के लिये श्री तपीश पाण्डेय तहसीलदार श्री सौरभ यादव कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री संजय चौहान नापतौल निरीक्षक श्री अवशेष अग्रवाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी संबंधित थाना क्षेत्र का हवलदार एवं 2 पुलिसकर्मी, देपालपुर क्षेत्र के लिये श्री बजरंग बहादुर सिंह तहसीलदार श्री दिलीप मनवारे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. ठाकुर नापतौल निरीक्षक श्री सुभाष खेड़ेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी संबंधित थाना क्षेत्र के हवलदार एवं 2 पुलिसकर्मी, हातोद क्षेत्र के‍ लिये श्रीमती ममता पटेल श्री धर्मेन्द्र शर्मा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एच.पी. पटेल नापतौल निरीक्षक श्री सुभाष खेडेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी संबंधित थाना क्षेत्र के हवलदार एवं 2 पुलिसकर्मी मल्हारगंज क्षेत्र के लिये श्री दिनेश सोनारतिया तहसीलदार श्री अंकुर गुप्ता कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. ठाकुर नापतौल निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार सोनी खाद्य सुरक्षा अधिकारी संबंधित थाना क्षेत्र के हवलदार एवं 2 पुलिसकर्मी जूनी इंदौर क्षेत्र के लिये श्री सुदीप गीणा तहसीलदार श्री राहुल शर्मा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एच.पी. पटेल नापतौल निरीक्षक सुश्री कीर्ति रावत खाद्य सुरक्षा अधिकारी संबंधित थाना क्षेत्र के हवलदार एवं 2 पुलिसकर्मी, कनाड़िया क्षेत्र के लिये श्री एच.एस. विश्वकर्मा तहसीलदार सुश्री मुबीना कादरी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री संजय चौहान नापतौल निरीक्षक श्री राकेश प्रसाद त्रिपाठी खाद्य सुरक्षा अधिकारी संबंधित थाना क्षेत्र के हवलदार एवं 2 पुलिसकर्मी, बिचौलीहप्सी क्षेत्र के लिये श्री राजेश सोनी तहसीलदार श्री विवेक सिंह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री संजय चौहान नापतौल निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार सोनी खाद्य सुरक्षा अधिकारी संबंधित थाना क्षेत्र का हवलदार एवं 2 पुलिसकर्मी को शामिल किया गया है।

Related posts

News Team

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात

News Team

बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग 6 व 7 दिसंबर को चंबल वनस्थली कॉलेज में

News Team