Sunday, Dec 8, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

कटनी जिले के लिए झुकेही रैक प्वाइंट पर डीएपी और अमोनियम फास्फेट सल्फेट की खेप पहुंची*

रविवार की शाम 1212 मीट्रिक टन खाद की रैक पहुंची झुकेही*

*परिवहन कर लाया जा रहा कटनी*

*जिले में हर प्रकार के उर्वरक की हुई पर्याप्त उपलब्धता*

*किसानों को मांग के अनुरूप मिलेगी जरूरत की खाद*

कटनी। जिले के अन्नदाता किसानों के हित में संवेदनशील पहल कर उनकी बोनी के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संदर्भ में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की कोशिशें रंग लाईं और अब जिले में हर प्रकार के उर्वरक का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हो गया है। उधर रविवार की शाम को करीब 5 बजे कटनी जिले के लिए 745 मीट्रिक टन डीएपी खाद और 467 मीट्रिक टन अमोनियम फास्फेट सल्फेट 20:20:0:13 उर्वरक की रैक झुकेही प्वाइंट पर पहुंची। इस प्रकार दोनों उर्वरकों को मिला कर कटनी जिले को 1212 मीट्रिक टन उर्वरक की खेप रविवार को और मिल गई।

जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि रविवार को झुकेही पहुंची रैक से उर्वरकों का परिवहन कर जिले में लाया जा रहा है। जिसमें से डी ए पी उर्वरक की 745 मीट्रिक टन खाद में से कटनी डबल लॉक केंद्र को 315 मीट्रिक टन और डबल लॉक केंद्र बहोरीबंद को 300 मीट्रिक टन तथा सहकारी विपणन समिति कटनी और सहकारी विपणन समिति उमरियापान ढीमरखेड़ा को 50-50 मीट्रिक टन एवं एम पी एग्रो कटनी को 30 मीट्रिक टन डी ए पी आवंटित की जायेगी।

इसके अलावा रविवार को ही झुकेही रैक प्वाइंट में आई 467 मीट्रिक टन अमोनियम फास्फेट सल्फेट की खेप में से डबल लॉक केंद्र कटनी को 200 मीट्रिक टन और डबल लॉक केंद्र उमरियापान ढीमरखेड़ा को 177 मीट्रिक टन तथा सहकारी विपणन समिति कटनी, सहकारी विपणन समिति उमरियापान ढीमरखेड़ा और एम पी एग्रो कटनी को क्रमशः 30-30 मीट्रिक टन अमोनियम फास्फेट सल्फेट 20:20:0:13 आवंटित की जायेगी।

किसान भाई धैर्य रखें, सभी को उनकी जरूरत का खाद मिलेगा। वहीं कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों और दुकानों की लगातार जांच जारी है। खाद वितरण कार्य पी ओ एस मशीन से प्रक्रिया पूरी होने के बाद होता है ।इसलिए खाद वितरण केन्द्रों में किसानो की लाइन लगी हुई और भीड़ दिखती है । इसलिए खाद वितरण केन्द्र में किसान भाई सहयोग करें, धैर्य रखें, अनावश्यक भीड़  नहीं लगायें, अपनी बारी का इंतजार करें। 

कलेक्टर श्री यादव के प्रयासों से जिले के लिए पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड 2 हजार मीट्रिक टन से अधिक उर्वरक जिले को मिल चुकी है। अभी करीब -करीब इतनी ही और उर्वरक की खेप जिले को एक -दो दिनों के भीतर और मिलने जा रही है।

Related posts

कलेक्टर श्री यादव की अध्यक्षता में जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न

News Team

कलेक्टर ने किया कारण बताओं नोटिस जारी

News Team

स्कूल बस को उफानी नदी के पुल को पार कराने के वायरल वीडियों पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान, दिए कार्यवाही के निर्देश

News Team