Sunday, Oct 20, 2024
Rajneeti News India
गुना

मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में त्रिदेव यात्रा के दौरा कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं | गुना

गुना जिले के चाचौड़ा वन परिक्षेत्र के बटावदा ग्राम के पास साबुन का हल का जंगल है और आसपास घना जंगल है जहां पर किसान उमेश सिंह 55 वर्षीय खेतों में पानी दे रहे थे की वहीं सुबह 5:00 बजे के आसपास अचानक शेर ने हमला कर दिया वही वफादारपालतू कुत्तों ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए शेर से संघर्ष किया वही बुजुर्ग के उल्टे पैर में शेर द्वारा काटने का प्रयास किया गया जिसमें किसान उमेश सिंह को चोटें आई हैं जिन्हें चाचौड़ा स्वास्थ्य केंद्र से जिला स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस के माध्यम से भेजा है जहां पर जिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड में उमेश सिंह का इलाज चल रहा है वहीं शेर के हमले में एक पालतू कुत्ता मारा गया है इस मामले में वन परिक्षेत्र चाचौड़ा के परिच्छेद अधिकारी सौरभ द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लकड़बग्घे का हमला था वही घायल उमेश सिंह जो कि जिला चिकित्सालय में इलाज करा रहे हैं उनका कहना है कि शेर ने ही हमला किया था जिसमें हमले के उपरांत मेरा एक कुत्ता मारा गया है और बाकी अन्य गांव के कुत्तों के द्वारा शेर को भगाया गया जख्मी होने के बाद गांव के कुछ लोगों को जानकारी लगी और वहां के सरपंच द्वारा पहले स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उचित गुप्ता उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है सवाल इस बात का है कि अगर ग्रामीण बुजुर्ग की माने और शेर की आमद अगर गांव में हुई है तो गांव में दहशत का माहौल है वही वन परिक्षेत्र अधिकारी का जवाब संतोष पूर्ण नहीं मिला कई बार फोन लगाने के बाद दी पूरी जानकारी देना उचित नहीं समझा क्या 1 परिचय में अधिकारियों को इसीलिए रखा गया है कि यदि गांव के अंदर जंगली जानवरों का हमला होता है किसी जीव के ऊपर या इंसान के ऊपर तो उसकी जानकारी जुटाई देना आवश्यक नहीं है एक बड़ा सवाल है जहां पर डिप्टी रेंजर का लापरवाही पूर्ण जवाब तो यही दर्शाता है कि केवल वन परीक्षेत्र अधिकारी सौरभ द्विवेदी द्वारा उक्त क्षेत्र की तलाशी कराना आवश्यक नहीं समझा और हवा में जवाब दे दिया कि लकड़बग्घे ने हमला किया था बाज पिक्चर क्या है यह तो जिसके सामने साथ में घटना घटित हुई वही जाने रेंज के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी वन विभाग द्वारा पुष्टि करना आवश्यक नहीं समझा गया कि गांव में शेर है या नहीं सूत्रों की माने तो उक्त वन परीक्षेत्र में घना जंगल होने के कारण शेर होने से इनकार नहीं किया जा सकता देखना यह है कि इस मामले में वन विभाग के आला अधिकारी क्या गांव के क्षेत्र का भ्रमण कर जंगलों में तलाश जारी करेंगे फिलहाल तो गांव में शेर की आमद के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है।

Related posts

बजरंग दल ने निकाला सॉरी दिवस | गुना |

News Team

चाचौड़ा वन परिक्षेत्र में ग्रामीण बुजुर्ग पर शेर का हमला | गुना |

News Team

भाजपा नेता महेंद्र सिंह किरार सामरसिंगा के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने की सीएम की अगवानी

News Team