Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
नीमच

जिले के सभी छात्रावासों में शत प्रतिशत सीटों पर 19 अगस्त विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करें

कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षकों की बैठक में की छात्रावासों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा
नीमच 6 अगस्त 2022 जिले के सभी छात्रावासों में निर्धारित सीटों पर 19 अगस्त तक शत-प्रतिशत छात्र छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित करें। प्रयास यह करें कि कोई भी सीट खाली ना रहे, यदि किसी छात्रावास में निर्धारित सीट से अधिक प्रवेश के लिए आवेदन प्राप्त होते हैं ,तो उन्हें अन्य छात्रावासों में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें ।यह निर्देश कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिले के सभी कालेज के छात्रावासों आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों आश्रमों, शिक्षा विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों आश्रमों एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में विद्यार्थियों के प्रवेश की छात्रावास वार समीक्षा करते हुए दिए ।कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षको से एक-एक कर चर्चा की और उनके छात्रावास भवन की स्थिति एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता तथा समस्याओं के बारे में चर्चा की और छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए कि जिन भी छात्रावासों में रंगाई पुताई साधारण मरम्मत विद्युत फिटिंग मरम्मत ,पंखों का दुरुस्ती करण दरवाजे खिड़कियों पर मच्छर जाली लगाने जैसे छोटे-मोटे मरम्मत के कार्य जो 50,000 रुपए की सीमा में हो सकते हैं वह कार्य छात्रावास स्तरीय समिति के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सभी अधीक्षक तत्काल करवा ले। यदि कोई बड़ा मरम्मत रिपेयर आदि का कार्य कार्य है तो उसके प्राक्कलन बनवा कर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के माध्यम से कार्य करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ करें।
✍️ नीमच से आनंद यादव की रिपोर्ट

Related posts

नीमच-सेंट्रल नारकोटिक्स ने सात क्विंटल 42 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लोडिंग वाहन पिकअप से किया जप्त

News Team

भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे मंदिर, अष्टमुखी महादेव की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद,

News Team

नीमच-शहर के ग्रीन बेल्टो में श्रमदान कर हरियाली फैलाने पर पर्यावरण मित्र संस्था को किया सम्मानित

News Team