Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Uncategorized

गृह मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने 701 जोड़ों को दाम्पत्य जीवन बिताने का दिया आर्शीवाद

दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार की शाम को जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय स्टेड़ियम पर शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर 701 जोड़ो को दाम्पत्य जीवन बिताने का आर्शीवाद दिया। उन्होंने विधिवत सभी जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए 11-11 हजार रूपये के चैक भी वितरण किये। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान दूल्हों का तिलक लगाकर एवं वैदी पर बैठकर विधिवत कन्यादान भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मिश्रा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिन जोड़ों के विवाह हुए है उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोड़े को गृहस्थी का सामान आगामी 15 दिनों के बाद स्वयं आकर वितरण करूंगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बच्चियों को किसी पर बोझ नहीं रहने की पूरी जिम्मेदारी जन्म से लेकर विवाह तक की उठाने का संकल्प लिया है। उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरे प्रदेश में लगभग 45 लाख बच्चियों लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ ले रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरका नारी शक्ति को आगे बढ़ाकर पूरा सम्मान देना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी भर्ती में भी महिलाओं को आरक्षण देकर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने विवाह में मिलने वाले सामान के बारे में भी पूरी जानकारी दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) ने की। उन्होंने भी सभी जोड़ों को आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने बताया कि प्रत्येक जोड़े पर शादी का खर्च 55 हजार रूपये शासन द्वारा उठाया जा रहा है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दतिया भिण्ड़ की सांसद श्रीमती संध्या राय, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, विधायक भाण्ड़ेर श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया सर्वश्री विपिन गोस्वामी, प्रशांत ढेंगुला, गोविन्द ज्ञानानी, अतुल भूरे चौधरी,टेलो यादव, मंगल यादव, धीरू दांगी, श्रीमती मीनाक्षी कटारे, श्रीमती रजनी प्रजापति, श्रीमती रीता सतीश यादव, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, सुश्री क्रांति राय, वीर सिंह कमरिया, सतीश यादव, राजू निचरेले, बृजेश यादव, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, सीईओ जनपद गिर्राज दुबे सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज द्धिवेदी एवं मधुसूदन तिवारी ने किया।

Related posts

कलेक्टर ने उमरियापान खरीदी केन्द्र मे अनियमितता पर केन्द्र प्रभारी को किया गया निलंबित

News Team

भावपूर्ण श्रद्धांजलि

News Team

ढीमरखेड़ा सेंट्रल बैंक में मैनेजर के द्वारा हितग्राहियों को किया जा रहा परेशान

News Team