Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
दमोह

दमोह-देश में 100 करोड,दमोह में लगभग 11 लाख का टीकारण

कोरोना कोविड 19 से निपटने के लिये टीकाकरण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है भारत ने जहां 100 करोड तो दमोह जिले में लभगभ 11 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। आज 21 अक्टूबर को देश भर में खुशियां मनायी गयी लक्ष्य विशाल तथा कामयाबी बेमिशाल नामक कार्यक्रम मेें लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये संकल्प लिये गये। दमोह जिला मुख्यालय पर स्थानीय अंबेडकर भवन मंे कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धनवंतरी के पूजनार्चन कर किया गया। कार्यक्रम में दमोह संासद तथा भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज,कांग्रेस नेता तथा अधिवक्ता नितिन मिश्रा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0संगीता त्रिवेदी,जिला टीकाकरण अधिकारी डा.रेक्शन अल्वर्ट,जिला कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्र शेखर पांडे,जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवार,डा.नितिन खरे,डा.आरती पटेल एवं दीपक जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा.एल0एन0वैष्णव ने किया।
केक कटा,मिठाई बटी,गुब्बारे भी उडाये गये-
लक्ष्य विशाल उपलब्धी बेमिशाल जी हां विश्व में प्रथम स्थान पर टीकारण पर रहने के मामले को लेकर देश भर में खुशियां मनाई जा रही है। दमोह जिला मुख्यालय पर रांगोली सजायी गयी,केक कटा,मिठाई बटी,रंगीन गुब्बारे आकाश में उडाये गये तो फोडकर प्रसन्नता भी व्यक्त की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने मेें स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी विभागों के अधिकारी,कर्मचारियों का विशेष सहयोग एवं उपस्थिति रही।

Related posts

दतिया और बड़ौनी में नगरीय निकाय चुनाव का मतदान

News Team

बागेश्वर धाम सरकार की उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने किया धर्म परिवर्तित |

News Team