Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
इंदौर

शराब कांड में बड़ा खुलासा (जानिए शेष खबर )

लेख- तीखी क़लम से ✒️कृष्णकान्त मेनारिया, दिलीप भगत
9993829123, 9131727695
इंदौर- सांवेर /मांगलिया ताजा चर्चित पुलिसिया मिलीभगत कांड जो पूरा इंदौर पुलिस विभाग न कर सका
जो समस्त प्रदेश का आबकारी न कर सका

वो क्राइम ब्रांच ने कर दिखाया ??
शाब्बास क्राइम??‍? ब्रांच ,,,,सैल्यूट??

लॉकडाउन के बीच शहर में सेटिंग से बड़े पैमाने पर चल रही अवैध शराब तस्करी पर पुख्ता खबर के बाद आज क्राइम ब्रांच ने शिकंजा कस लिया जिसमे क्राइम ब्रांच ने हजारों जहरीली शराब की पेटियां पकड़ी जहाँ रेलवे शासकीय कर्मी के आवास से भी अवैध शराब की पेटियां जप्त की गई

इंदौर – * शराब माफिया मोगली उर्फ धर्मेंद्र यादव, कई वर्षों से ,अवैध शराब का व्यापार संचालित कर रहा है जहाँ क्षेत्रीय थाना क्षेत्र का उसे पूर्ण संरक्षण प्राप्त है! धर्मेन्द्र यादव व उसके गुर्गे क्षेत्र में बड़े स्तर पर कई वर्षों से अवैध शराब बेचने में माहिर है जिसकी बदौलत यहां पर आसपास के सैकड़ों गांवों के हजारों लोग कम डिस्काउंट में शराब की बोतल लेने आते हैं! क्राइम ब्रांच की अचानक हुई कार्यवाही में मोगली उफ्र धर्मेंद्र यादव आज पुलिस के हत्थे चढ़ते हुए बच गया, जिसमें पूर्व में भी कई बार प्रशासन की मुखबिरी के आधार पर उसे भनक लग जाने पर दबिश के दौरान वह भाग जाता था और आज भी हजारों पेटी अवैध शराब रज्जू यादव इंदिरा नगर के यहां से पकडे जाने के बावजूद मोगली साथियों सहित भाग गया! मास्टरमाइंड धर्मेन्द्र यादव अपने कई अलग-अलग नाम रख के बडी ही शातिराना तरीके से नाबालिग बच्चो से अवैध शराब बेचता है जिसमें अब माफ़िया के कई बैंक खातों का बैंक बैलेंस अकाउंट अगर खंगाला जाए तो क्राइम ब्रांच को कुछ समय मे ही दूध और पानी अलग नजर आने लगेगा मग़र मोगली पर हुई कार्यवाही की भनक लगते ही अब उसकी मलाई चाटने वाले राजनीतिक व प्रशासनिक आकाओं के फोन और सिफारिशों ने क्राइम ब्रांच में ज़ोर पकड़ लिया है जिससे क्राइम ब्रांच का शिकंजा मोगली पर सुस्त हो सकता है फ़िलहाल तक माफ़िया ने लाखों रुपये की अवैध चल अचल संपत्ति बना ली है वहीं पास में ही जनरल फूड कंपनी होने से माफ़िया के व्यापार में उसे बड़ा फायदा मिलता है इंदिरा नगर एक बस्ती है जहां पर रेलवे स्टेशन लगता है रेलवे स्टेशन में माल गोदाम पर कई मजदूर कार्य करते हैं इसी का फायदा उठाते हुए अवैध शराब बड़े पैमाने पर खपाई जाती है!

सूत्रों से मिली पूरी जानकारी के अनुसार

मौके पर कार्यवाही में स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच में तगड़ी नोकझोंक

गिरफ्तार मां और बहू को पहुंचाया थाना लसूडिया मुख्य आरोपी फरार,

शिप्रा,/ मांगलिया थाना फुल सपोर्ट में रहता है ??‍✈️जाट को ₹100000 जाते हैं हर महीना

लसूड़िया को ₹15000 ₹10000 स्टाफ के और हर क्षेत्र के बीच अधिकारियों को ₹1000 रोज

Related posts

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने आज इंदौर में स्व विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

News Team

संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा और ADGP श्री योगेश देशमुख ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी ज़िलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से चर्चा की

News Team

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत के साथ एयरपोर्ट इंदौर पहुँचे।

News Team