Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
देश

Weather Alert 23 March: मंगलवार को इन राज्‍यों में भारी बारिश, बर्फबारी की संभावना, बढ़ेगी ठंड, देखें नाम

 मार्च के महीने में भी बारिश और ओले गिरने की खबरें कई राज्‍यों से आ रही हैं। इसके चलते लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। पहाड़ों पर बारिश और हिमपात तथा मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएँ चलने और कहीं-कहीं पर गर्जना के साथ ओले गिरने की संभावना 23 मार्च तक बनी रहेगी। मौसम के जानकारों का ताजा अनुमान है कि अभी इस सप्‍ताह बारिश बढ़ेगी और कई शहर इससे प्रभावित होंगे। स्‍कायमेट वेदर के अनुसार, देश के उत्तरी मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पश्चिमी भागों में भी 22 मार्च से हल्की बारिश शुरू होने की संभावना है। देश के मध्य भागों, विशेष रूप से मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में पिछले 2-3 दिनों से व्यापक प्री-मॉनसून गतिविधियाँ हो रही हैं। इस बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंच रहा है। भारतीय मौसम विभाग IMD के अनुसार, अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी। 21 और 23 तारीख को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में पृथक ओलावृष्टि हो सकती है। इसके बाद 23 तारीख को पश्चिम में, 21 मार्च को मध्य महाराष्ट्र और मराठावाड़ा में मौसम बदल सकता है। अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी जो कि फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। जानिये देश भर में कैसा मौसम रहेगा।

 मध्य भारत में 23 मार्च से गतिविधियां बढ़ेंगी और उम्मीद है कि विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 23 और 24 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।

– उत्तर भारत के पहाड़ों पर बारिश और हिमपात जबकि मैदानी राज्यों में पंजाब से लेकर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तक प्री-मॉनसून बारिश होने वाली है।

– बारिश के चलते उत्तर-पश्चिम से लेकर मध्य भारत तक बढ़ते तापमान में लगाम लगेगी और 26-27 मार्च तक ठंडी हवाओं का असर रहेगा जिससे गर्मी से मार्च के आखिर तक लोगों को राहत मिलती रहेगी।

– जम्मू कश्मीर,गिलगित बाल्टिस्तान,मुजफ्फराबाद के पहाड़ों पर बारिश शुरू हो जाएगी। 21-22 मार्च को हिमाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के साथ हिमपात होगी। यह गतिविधियाँ उत्तराखंड में 22-24 मार्च को देखने मिलेंगी।

– राजस्‍थान में श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर समेत राजस्थान के उन अधिकांश जिलों में वर्षा हो सकती है जहां लंबे समय से मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है।

 पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में 22 मार्च को बारिश की तीव्रता सबसे अधिक होगी जब इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

Related posts

नगर तथा ग्राम निवेश ( tncp) दफ्तर पहुँचे कलेक्टर मनीष सिंह ने किया निरीक्षण …स्टॉफ को दी कड़ी हिदायत की दलालों को न फटकने दे और समयसीमा में लोगो के काम करे . इस औचक निरीक्षण में एडीएम अजय देव शर्मा और संयुक्त संचालक एस के मुदगल भी रहे मौजूद

News Team

राम मंदिर की लागत से डेढ़ गुना चंदा जुटा:1500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान था, 44 दिन में 2100 करोड़ रुपए जुटाए गए

News Team

हरिद्वार कुंभ की अधिसूचना जारी, 1 अप्रैल से होगा शुरू, जानिये शाही स्‍नान और प्रमुख स्‍नान की तारीखें

News Team