Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
देश

Dandi March Anniversary: PM Modi ने साबरमती आश्रम में दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, बताए नमक के 3 मतलब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने शुक्रवार (12 मार्च) को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) से ‘आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrut Mahotsav)’ की शुरुआत की और दांडी मार्च यात्रा को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि केंद्र सरकार ने 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2022 तक देश के 75 स्थानों पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrut Mahotsav)’ मनाने की घोषणा की है और दांडी मार्च इसी महोत्सव का एक हिस्सा है. कार्यक्रम के आगाज के लिए 12 मार्च का दिन इसलिए चुना गया है, क्योंकि इसी दिन महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा की शुरुआत की थी.

अमृत महोत्सव को वरुण देव ने दिया आशीर्वाद: पीएम मोदी

आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrut Mahotsav) कार्यक्रम की शुरुआत के बाद पीए मोदी ने कहा, ‘आज जब मैं सुबह दिल्ली से निकला तो, बहुत ही अद्भुत संयोग हुआ. अमृत महोत्सव के प्रारंभ होने से पहले आज देश की राजधानी में अमृत वर्षा भी हुई और वरुण देव ने आशीर्वाद भी दिया.’ उन्होंने कहा, ‘आज आजादी के अमृत महोत्सव का प्रारंभ हो रहा है. अमृत महोत्सव 15 अगस्त, 2022 से 75 सप्ताह पूर्व आज प्रारंभ हुआ है और 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा.’

पीएम मोदी ने बताया नमक का मतलब

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्ज्वल होता है, जब वो अपने अतीत के अनुभवों और विरासत के गर्व से पल पल जुड़ा रहता है. फिर भारत के पास तो गर्व करने के लिए अथाह भंडार है, समृद्ध इतिहास है, चेतनामय सांस्कृतिक विरासत है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां नमक को कभी उसकी कीमत से नहीं आंका गया. हमारे यहां नमक का मतलब है- ईमानदारी. हमारे यहां नमक का मतलब है- विश्वास. हमारे यहां नमक का मतलब है- वफादारी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम आज भी कहते हैं कि हमने देश का नमक खाया है. ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि नमक कोई बहुत कीमती चीज है. ऐसा इसलिए क्योंकि नमक हमारे यहां श्रम और समानता का प्रतीक है.’

देश को आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे ये 5 स्तम्भ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘Freedom Struggle, Ideas at 75, Achievements at 75, Actions at 75 और Resolves at 75. ये पांचों स्तम्भ आजादी की लड़ाई के साथ-साथ आजाद भारत के सपनों और कर्तव्यों को देश के सामने रखकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘आजादी का अमृत महोत्सव यानी- आजादी की ऊर्जा का अमृत. आजादी का अमृत महोत्सव यानी – स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत. आजादी का अमृत महोत्सव यानी – नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत. आजादी का अमृत महोत्सव यानी – आत्मनिर्भरता का अमृत.’

आज हम इतिहास का हिस्सा भी बन रहे हैं: पीएम

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम सभी का सौभाग्य है कि हम आजाद भारत के इस ऐतिहासिक कालखंड के साक्षी बन रहे हैं. आज दांडी यात्रा यात्रा की वर्षगांठ पर हम बापू की इस कर्म स्थली पर इतिहास बनते भी देख रहे हैं और इतिहास का हिस्सा भी बन रहे हैं. जब हम ब्रिटिश शासन के युग के बारे में सोचते हैं जब करोड़ों लोग स्वतंत्रता की प्रतीक्षा कर रहे थे, तो यह स्वतंत्रता के 75 वर्षों के उत्सव को और भी महत्वपूर्ण बना देता है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस पुण्य अवसर पर बापू के चरणों में अपने श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. मैं देश के स्वाधीनता संग्राम में अपने आप को आहूत करने वाले, देश को नेतृत्व देने वाली सभी महान विभूतियों के चरणों में आदरपूर्वक नमन करता हूं.’

Related posts

भारत सरकार का डिजीटल इंडिया अवार्ड-2020 मिला मध्यप्रदेश के श्रम विभाग को

News Team

Corona Updates: देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित, बुधवार तक लग सकता है लॉकडाउन

News Team

नवरात्रि का पहला दिन:-नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की ऐसे करें पूजा, जानें व्रत कथा, मंत्र, आरती और भोग

Nishant