Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
क्राइम

जिला खनिज अधिकारी मोहन खतेडिया के सरंक्षण में अवैद्द रेत का परिवहन जोरो पर संचालित हो रही है ।

जहां तक खनिज अधिकारी के कार्यशैली कि बात करें तो इन दिनों काफी हद तक यह देखा जा रहा है कि अधिकारी द्वारा खनन माफियाओं को बखूबी डील दी जा रही है । अवैध उत्खनन से लेकर , रेत के अवैध परिवहन तक सब में मोहन खतेडिया की मिलीभगत साफ आंकी जा सकती है ।
कई बार अधिकारियों को उक्त मामले से अवगत कराया जाता है लेकिन अधिकारी मामले को गोलमोल करके टालमटोली कर देते है । व जब भी अधिकारी संबंधित मामले में जांच पड़ताल करने आते है उससे पहले ही अधिकारियों द्वारा माफियाओं को जानकारी दे दी जाती है ।

Related posts

क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में दो हथियारबाज धराये।

News Team

धनतेरस के दिन विध्याचंल नगर में हुई चोरी का खुलासा कर, आरोपियों को थाना मल्हारगंज पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार।*

News Team

उज्जैन में दवा माफिया पर हुई कार्यवाही,

News Team