Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
क्राइम

सैर के बहाने ले गया युवती को दो लाख में बेचा, महिला एजेंट सहित तीन गिरफ्तार

इंदौर। रावजी बाजार थाना पुलिस ने एक युवती की खरीद-फरोख्त के मामले में महिला एजेंट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित युवती का परिचित है। वह सैर करवाने के बहाने घर लेकर गया था। उसने महिला एजेंट की मदद से दो लाख रुपये में सौदा कर दिया। खरीदार ने उससे दुष्कर्म किया। युवती उसके चंगुल से छूटकर घर आई और पूरा वाकया बताया।एएसपी (पश्चिम-1) राजेश व्यास के मुताबिक मामला तीन माह पुराना है। साउथ तोड़ा निवासी 21 वर्षीय युवती अचानक गायब हो गई थी। गुमशुदगी दर्ज कर तलाश करने पर पांच दिन बाद युवती लौट आई। उसने परिजनों के साथ थाने पहुंच कर बताया कि उसे परिचित संजू उर्फ अहमद उर्फ भूपेंद्र गोगे निवासी मंदसौर सैर करवाने के बहाने लेकर गया। वह गुना के समीप स्थित चांचौड़ा गांव ले गया और सीमा नामक महिला की मदद से फतेह सिंह से सौदा कर दिया। फतेह सिंह ने उसे पत्नी बताया और शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने आरोपितों पर दुष्कर्म और मानव तस्करी का केस दर्ज कर लिया।पुलिस ने कईं बार घरों पर दबिश दी लेकिन आरोपित फरार हो गए। दो दिन पूर्व टीआई सविता चौधरी व अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपित महिला सीमा, संजू और फतेह सिंह को गिरफ्तार कर लिया। टीआई के मुताबिक सीमा के बारे में जानकारी मिली कि वह अधेड़ उम्र के उन लोगों से संपर्क करती है जिनकी किन्हीं कारणों से शादी नहीं हो पाती। वह लाखों रुपये लेकर निर्धन घरों की युवतियों से उनकी शादी करवा देती है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीआई सविता चौधरी के नेतृत्व में उनि सीमा धाकड़ ,आरक्षक धर्मेंद्र पाठक,मुकेश गायवाड, प्रेम व संजय की अहम भूमिका रहीं

Related posts

देशी कार्बाईन बनाने वाला पकड़ा गया, बनाने के औजार जप्त…,

News Team

धोखाधडी पूर्वक लाखों रूपये के जेवरात हडपने वाले शातिर बदमाश ,पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में।

News Team

सड़े आलू की चिप्स बनाने वाली फैक्ट्री पर प्रशासन का धावा

News Team