Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
स्वास्थ्य

कोविड से सुरक्षा और रोजमर्रा की जिंदगी बदल गई

कोविड से सुरक्षा और रोजमर्रा की जिंदगी बदल गई
जरूरत से ज्यादा लाॅकिंग, कर्फ्यू , बंदीषे और नियमों का पालन कराने मे कहां चुक हुई कैसे चुक हुई किससे चूक हुई यह बहस का हिस्सा रह गया। जो सरकार कहती रही है वह हम सब करते रहे। अब सरकार ही कुछ प्रयास करें ताकी हमें हमारी पुरानी रोजमर्रा की जिंदगी मिल सके। कुछ बातें ऐसी है जैसे चुनाव या त्योहारो पर नियमो का उल्लंघन होने पर उन पर कार्रवाई नहीं होती। एक कार्यक्रम कोई व्यक्ति करता है तो उसके ऊपर तमाम नियम कायदे हैं। सामाजिक जिन्दगी पूरी तरह तहस-नहस होने लगी है एक दूसरे के घर आना जाना बंद हो गया। आदमी इतना डर गया कि अकेले सुबह घूमने पर भी मास्क लगाये रहने लगा। कानून ऐसे बनाएं जिससे सामाजिक जिवन बना रहे और निश्चित रूप से सब पर लागू हो सिर्फ आम आदमी पर नहीं। कोविड-19 उसके परहेज, उसका इलाज इन सब पर पूरे विश्व भर में अलग-अलग चर्चाएं और उसका सार नजर आने लगा, कई डॉक्टर्स खुलकर कहते हैं कि मास्क न लगाएं, वैक्सीन ना लें, घबराए नहीं कोरोना वायरस का इलाज था ही नही और यदि इलाज है तो इसमें घबराने की क्या बात है यह सब चर्चाए हो रही है। अब सरकार के हाथ में है कि वह इन सब बातों को किसी ठोस आधार पर ले कर जनता को बताएं कि क्या करना है और क्या नही।
अशोक मेहता, वास्तु एवं पर्यावरणविद् , इंदौर

Related posts

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कोरोना की रोकथाम के संबंध में एनजीओ की मदद से जागरूकता लाने के दिये निर्देश

News Team

वैक्सीन लगने के बाद अब तक 447 लोगों में दिखे साइड इफेक्ट, 3 अस्पताल में भर्ती

News Team

कोरोनाः टेस्टिंग की दर पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, केंद्र और राज्य सरकारों से जवाब तलब

News Team