Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
ब्रेकिंग

भ्रष्टाचार मिटाने की आखिर कड़वी दवा क्यों नहीं ढूंढ पा रही सरकार

आ देखें जरा किसमें कितना है दम

(03/12/2020; 21;35)
[राजवर्धन शांडिल्य] अवैध बोरिंग मामले में बोरिंग माफियाओं द्वारा जिला प्रशासन को लगातार दिखाया जा रहा अंगूठा।
बीते दिनों शहर के आईजी योगेश देशमुख द्वारा दो थाना प्रभारियों पर गाज गिराई जाकर पुलिस की दागदार छवि को सुधारने के साथ पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास जितने का काम किया है, तो दूसरी ओर शहर के कुछ भ्रष्ट और दागदार थानो द्वारा पुलिस विभाग को लगातार बदनाम करने का काम किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर द्वारा अवैध बोरिंग निर्माण को लेकर सख्ती से रोक लगाते हुए इसका पालन करने के लिए सभी थानों को दिशानिर्देश जारी किया है। ऐसे में कलेक्टर के दिशानिर्देशों को थाना बाणगंगा द्वारा हवा में उड़ाने का बखूबी काम किया जा रहा हैं। बाणगंगा थाना क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड स्थित कोहिनूर सेक्टर के राहुल वर्मा के भू-खंड क्रमांक 75 पर अपराधी व बोरिंग माफिता जीतू चौधरी द्वारा बिना अनुमति अवैध बोरिंग का काम किया जा रहा है जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम, संबंधित एसडीएम और थाना बाणगंगा सहित डायल 100 [Report – P20338009766 darz, Karyawahi SHO Banganga Mob -7049108583 dwara ki ja rahi hai] को दिया गया जिसमें अबतक की सबसे बड़ी लापरवाही देखने, समझने और सुनने को मिली। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने को लेकर अटकाने-लटकाने एवं भटकाने के साथ बेवजह की फिजूल बातें पूछने का काम किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि थाना बाणगंगा द्वारा सूचनाकर्ता पर हमला करवा कर किसी न किसी रूप में अपराध पंजीबद्ध करने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे में जब प्रभारी से संपर्क किया गया तो मोबाइल बंद मिला।

अब सबसे बडा सवालिया निशान यह है कि शिकायत किसे और कब किया जाना चाहिए? क्या अपराधी अपराध को अंजाम देकर निकाल जाएगा तब आएगी पुलिस।

Related posts

कोरोना वैक्सीन वितरण के लिए राज्य योजना बनाएं – प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi

News Team

उन्होंने इंदौर में प्रशासन द्वारा गत दिनों की गई कार्यवाही की सराहना भी की है

News Team

जबलपुर, इंदौर, सिंगरौली, रीवा सामान्य पुरुष के लिए रिज़र्व

News Team