Thursday, Sep 19, 2024
Rajneeti News India
ब्रेकिंग

यह व्हाट्सएप ज्ञान नहीं है। पुराणों व धर्मग्रंथों में उल्लेखित जानकारी है।

आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि है
आज गोपाष्टमी है

? आज कामधेनु जयंती है।
? समुद्र मंथन के दौरान आज के दिन कामधेनु प्रकट हुई थीं।
? कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से लेकर सप्तमी तक गो – गोप – गोपियों की रक्षा के लिए श्रीकृष्ण गोवर्धन पर्वत को धारण किए रहे।
? आज के दिन इंद्र अहंकार रहित होकर भगवान श्रीकृष्ण की शरण में आए।
? आज के दिन ही आद्य गो सुरभि कामधेनु ने गोलोक से आकर अपने दूध से भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक किया था।
? गौमाता सुरभि के दुग्धाभिषेक करने तथा गायों की रक्षा करने के कारण ही आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण का अतिप्रिय “गोविंद” नाम हुआ।
? आज के दिन ही इंद्र ने आकाशगंगा से जल लाकर ऐरावत हाथी की सूंड से भगवान श्रीकृष्ण का जलाभिषेक किया था।
? इन्हीं सब कारणों से कार्तिक शुक्ल अष्टमी को गोपाष्टमी का उत्सव मनाया जाने लगा।
? आज सुबह और शाम को गायों की विशेष पूजा करने से सौभाग्य की वृद्धि होती है।
? गो-पालन करने वालों को भी पारितोषिक देकर प्रसन्न करना चाहिए|

Related posts

ब्रेकिंग

News Team

इंदौर। नामदेव दास त्यागी- कम्प्यूटर बाबा आये जेल से बाहर।

News Team

सुप्रीम कोर्ट ने आज सभी धर्मों के लिए तलाक और गुजारा भत्ते को एक समान आधार पर लागू करने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने के बाद केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों ने हर धर्म के लोगों के लिए एक समान कानून हो। जिससे तलाक और गुजारा भत्ता तय किया जाए? 

News Team