Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
ब्रेकिंग

करोद स्थित अमन कॉलोनी में ईरानी समुदाय और पुलिस के बीच झड़प, पुलिस ने चलाई गोलिया,

गोली लगने से महिला सहित अन्य लोग घायल. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने दी थी दबिश

निशातपुरा थाना और खुरई थाने ने मिलकर एक धोखाधड़ी के मामले में एक ईरानी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने फायर भी किया था।
कार्यवाही चल रही है

गांधीनगर निशातपुरा थाना पुलिस के कई कर्मचारी हुए घायल,
रिजवान, कादरी,हैदर को पकड़ने पहुंची थी पुलिस ईरानी डेरे में, जिसमें महिला और कई पुरुषों ने डंडे तलवार से पुलिस पर किया था हमला, टीआई खुरई के आदेश पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हवाई फायर किया,हालांकि 3 आरोपियों में से सिर्फ 1 रिज़वान पुलिस के हाथ लगा है बाकी फरार होने में कामयाब रहे, पुलिस ने कई लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है,

करोद स्थित अमन कॉलोनी में ईरानी समुदाय और पुलिस के बीच झड़प, पुलिस ने चलाई गोलिया, गोली लगने से महिला सहित अन्य लोग घायल. ईटखेड़ी स्थित एटीएम में हुई चोरी को लेकर पुलिस ने दी थी दबिश

प्रेस नोट, थाना निशातपुरा

थाना खुरई, जिला सागर में धोखाधड़ी की घटना हुई थी, जिसमें 3-4 लोगों द्वारा चेकिंग के नाम पर बेग से करीब 7 लाख रुपये का सोना चोरी कर लिया गया था, जिस पर खुरई में अपराध क्रमांक 318/20 धारा 420, 34 का दर्ज किया गया था।

घटना में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल का नम्बर भोपाल के ईरानियों का निकला था, जिसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने खुरई पुलिस आज भोपाल आई हुई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भोपाल के थाना गांधीनगर, छोला और निशातपुरा का बल उपलब्ध करवाया गया था एवं करीब सुबह 7 बजे आरोपी रिजवान के घर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई।

तभी ईरानी डेरा की महिला व पुरुषों द्वारा पुलिस पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया एवं मिर्ची पाउडर व पत्थर फेंके गए। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ 4-5 राउंड हवाई फायर किए गए। आरोपी रिजवान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

उक्त घटना पर थाना निशातपुरा पुलिस द्वारा एक दर्जन लोगों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1042/2020 धारा 147, 148, 149, 353, 332, 336, 323, 324, 506 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है एवं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related posts

विकास दुबे का अंत लेकिन खौफ अभी भी बरकरार, महाकाल मंदिर के माली-गार्ड नहीं जुटा पा रहे अपना इनाम लेने की हिम्मत

News Team

BREAKING
बसपा सुप्रीमो मायावती जी के पिता प्रभु दयाल जी का निधन,
वह 95 साल के थे.

News Team

मानपुर के कालीकिराय में प्रशासन ने राजस्थानी ढाबा से 250 बोरी सीमेंट पकड़ी, सीमेंट में मिलावट करने का मामला आ रहा सामने, मोके पर कार्रवाई जारी

News Team