Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
क्राइम

सोशल मीडिया पर अपनी ही परिचित युवती का फर्जी फेसबुक आईडी एवं फर्जी टिकटाक आईडी बनाने वाला आरोपी राज्य साइबर सेल की गिरफ्त में

• पीड़ित युवती ने फर्जी फेसबुक एवं टिकटाक आईडी बनने की सायबर सेल में की शिकायत ।
• आरोपी नें ईर्ष्या भावना एवं पीड़ित युवती के दोस्तों से बदला लेने को बनायी थी फर्जी आईडी ।
• आरोपी युवक पीड़ित युवती से करना चाहता था शादी ।
• युवती को बदनाम करने की नियत से फर्जी टिकटाक आईडी पर युवती का मोबाइल नंबर डाला।

पुलिस अधीक्षक सायबर सेल इंदौर ने बताया कि विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा लाकडाउन की अवधि में एवं पूर्व में आयी शिकायतों/अपराधों को गंभीरता से त्वरित निराकरण बाबत निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में सायबर सेल इंदौर मे शिकायतकर्ता एक युवती नें शिकायत दर्ज करायी गई थी कि उसके नाम से किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर बार बार फर्जी फेसबुक एवं टिकटाक आईडी बनाकर अश्लील भाषा का उपयोग करते हुए पीड़िता का मोबाइल नंबर एवं फोटो पोस्ट कर उसे मानसीक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था । शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जांच उपरांत अपराध क्रमांक 126/20 धारा 43/66, 66सी, 67 आईटी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक राशिद अहमद एवं सहायतार्थ प्रआर मनोज राठौड़ को सौपी गई । प्रकरण की विवेचना में आए तथ्यों के आधार पर संदिग्ध अनिल कुमार मौर्य को पूछताछ हेतु आज सायबर सेल कार्यालय लाया गया । जिससे प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह पीड़िता युवती को पसंद करता था तथा उससे सगाई करना चाहता है जो कि उसी के ही समाज की है । पीडिता युवती सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टिकटाक आदि पर बहुत सक्रिय रहती थी और वह अपने दोस्तो के साथ फोटो डालती रहती है , जो कि आरोपी को यह बात पसंद नही आयी । युवती के घर भी वह सगाई का प्रस्ताव लेकर गया था किंतु युवती ने सगाई का प्रस्ताव ठुकरा दिया इसी बात से आहत होकर आरोपी नें युवती व उसके दोस्तो से बदला लेने की ठानी । आरोपी ने वर्ष 2019 से कई बार युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बना चुका है तथा आईडी बनाकर युवती को एवं उसके दोस्तो को मैसेज करने बाद आईडी बंद कर देता था । आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया है । आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी फेसबुक आईडी एवं फर्जी टिकटाक आईडी बनाने में उपयोग किया गया मोबाइल फोन एवं सिम को जप्त किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी – अनिल कुमार पिता अशोक कुमार मौर्य आयु – 25 साल पता – एरोड्रम रोड़ इंदौर
उक्त अपराध की पतारसी में निरीक्षक राशिद अहमद, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह,सउनि(अ) धीरज सिंह, प्रआर मनोज राठौड़, आर राहुल सिंह गौर, आरक्षक गजेन्द्र सिंह, आर. राकेश बामनिया, आर विक्रांत तिवारी, आर महावीर सिंह परिहार की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related posts

*भू-माफियाओं, गुंडों, मिलावटखोरों आदि के खिलाफ इंदौर जिले में हुई कार्रवाई की मुख्यमंत्री ने बैठक में की सराहना, कार्रवाई में इंदौर जिला प्रदेश के प्रथम पांच जिलों में शामिल*

News Team

आपराधिक विधियों में संशोधन के लिये समिति गठित

News Team

भोपाल

News Team