Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
दैनिक अद्यतन

बड़ा सोचते रहे घबराए नहीं


हमारा जीवन प्रकृति के नियम अनुसार चलेगा धूप और छाॅव, सुख और दुख आएंगे – जाएंगे फिर आएंगे फिर जाएंगे यहां दुख लंबे समय तक नहीं टिक सकता, तो सुख भी लंबे समय तक नहीं मिल सकता। मानव के पास दिमाग है वह अपने रास्ते निकाल कर सुख में आनंद और दुख मे कैसे समय निकालना यह जानता है। आप यदि दूर की सोचेंगे अच्छी सोचेंगे तभी कुछ आप जीवन में कर पाएंगे कुछ लोग होते हैं जो भगवान से कहते ” हैं भगवान दाल रोटी चलती रहे, भगवान भी कंफ्यूज होता है कि मैं इसको हलवा खिलाना चाहता हूं यह दाल रोटी मांग रहा है “  इसलिए अपनी सोच ऊंची रखें और उसे कैसे कर पाए इस पर अपना ध्यान केंद्रित करें। सफलता और तरक्की आपके लिए ही है बस यह सोचे कि उसे कैसे पाना है पर हां यह ध्यान जरूर रखें कि हम जो जीवन अभी जी रहे हैं यह आनंद और सुख के साथ बिताये वरना यह समय लौटकर नहीं आएगा। शरीर और दिमाग से मेहनत कराते रहे यही प्रकृति कहती है। आप जितना पढ़ेंगे उतना ज्ञान बढ़ेगा। आजकल जो कंप्यूटर , मोबाइल , टीवी पर घटीया सीरियल आती है ऐसे सभी प्रोग्राम से बचे। कंप्यूटर मोबाइल और टीवी का इस्तेमाल मनोरंजन, ज्ञानवर्धक, खेल जानकारी एव समाचार बाबत रखें।
अशोक मेहता, वास्तु एवं पर्यावरणविद् , इंदौर

Related posts

महिलाओं को उनके अधिकारों, कानूनों और अधिनियमों की दी गई जानकारी

News Team

News Team

कोरोना से दिल्ली में बीते 24 घंटे में 131 लोगों की मौत…

News Team