मुरैना(एटलास्ट)-सुमावली विधानसभा के जतावर गांव में हुई फायरिंग, सुमावली विधानसभा के पचौरी के पुरा में लाइन में लगे कुशवाह समाज के लोगों पर बीजेपी सर्मथकों ने लाठियों से मारपीट कर फायरिंग की, पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं पर डाला जा रहा था दबाव, इसी बात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई फायरिंग,एक व्यक्ति घायल,घायल राम बघेल कुशवाह को उपचार के लिए जिला अस्पताल में किया भर्ती,मौके पर भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल।