Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
नीमच

नगर में निकली श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी, जगह – जगह हुआ भव्य स्वागत

जीरन ,नगर के किलेश्वर महादेव मंदिर से भोले नाथ की शाही सवारी निकाली गई ।
भगवान किलेश्वर महादेव सावन मास के तीसरे सोमवार को सुबह 9:30 बजे से शाही रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले
बैंड बाजा,ढोल धमाकों व डिजे पर चल रहे भोले शंकर के भजनों पर भक्त जनों जम कर थिरके श्री किलेश्वर महादेव मंदिर के सभी पदाधिकारी शाही सवारी के सााथ सभी नाचते-गाते हुए चल रहे थे कोराना के दो साल बादनिकली
शाही सवारी में भक्तों का जैसे समन्दर आया हो शाही सवारी को आकर्षक फुलों से सजाया गया जगह जगह शाही सवारी का स्वागत किया गया सामाजिक संस्थाओं व समाज जनों ने अपने अपने गली मोहल्ले के बाहर स्वागत व्दार बना कर नगर भ्रमण पर शाही सवारी पर निकले बाबा भोलेनाथ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया शाही सवारी सदर बाजार ,व चिताखेड़ा दरवाजा व बस स्टैंड से होती हुई किलेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची जहां महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया
शाही सवारी के लिए पुलिस प्रशासन पुरी तरह से सतर्क था व सारी व्यवस्था को देख रहा था ।

Related posts

स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व सैनिकों का सम्मान

News Team

BIG BREAKING: शनिवार को नीमच कृषि उपज मंडी में नहीं होंगी उपज की निलामी, व्यापारी संघ ने किसान भाईयों से कि ये अपील, क्या हैं वजह, पढ़े खबर

News Team

नीमच-शहर के ग्रीन बेल्टो में श्रमदान कर हरियाली फैलाने पर पर्यावरण मित्र संस्था को किया सम्मानित

News Team