Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
डबरा

डबरा-खाद्य विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश में बिकने आ रही फसल पर की कार्रवाई

प्रदेश से लगे उत्तर प्रदेश से प्रदेश में बिकने आ रही धान ज्वार बाजरे की फसल पर खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है, उक्त फसल बिना अनुज्ञा पत्र एवं बिना मंडी टैक्स दिए मध्यप्रदेश में बिकने आ रही थी खाद्य विभाग इस फसल को ई उपार्जन केंद्रों पर बेचने के लिए लाई गई मनसा के उद्देश्य से भी जोड़कर चल रहा है।

वही पर खाद्य विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से लाई गई फसलों पर कार्रवाई करते हुए दो धान से भरे मिनी ट्रकों को पार्श्वनाथ पेट्रोल पंप झांसी रोड से जप्त किया है, तो वहीं पर एक बाजरे से भरी हुई ट्राली डबरा रेस्ट हाउस के सामने से पकड़कर जप्त की है, उक्त फसल से संबंधित कोई भी दस्तावेज वाहन चालक टीम को नहीं दिखा सके जिसके चलते खाद्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है, जप्त किए गए सभी वाहनों को तहसील परिसर डबरा में खड़ा करवा दिया गया है, एवं अधिकारी अब इन पर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

Related posts

डबरा ब्रेकिंग:- 10 फीट लम्बे अजगर को वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने पकड़ा।

News Team

डबरा ब्रेकिंग-जमीनी विवाद में बंधक बनाकर मारपीट कर अधेड़ रामहेत जाटब को उतारा मौत के घाट

News Team