Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
उज्जैन ब्रेकिंग

उज्जैन मप्र का स्मार्ट मीटर वाला तीसरा शहर बना…

रेडियो फ्रिक्वेंसी से होगी रीडिंग- ऊर्जस एप पर लाइव होगा

इंदौर। मप्र में रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को और गति देते हुए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शुक्रवार से उज्जैन शहर में मीटर स्थापना का कार्य प्रारंभ किया है। इंदौर, रतलाम के बाद इस तरह के अत्याधुनिक मीटर वाला अब उज्जैन तीसरा शहर बन गया है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि उज्जैन के खेड़ापति बिजली जोन के तहत उपभोक्ता श्रीमती शालिनी धर्मेंद्र निगम के तिरूपति एवेन्यू स्थित निवास पर पहला मीटर लगाया गया। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि जनवरी अंत से रतलाम एवं उज्जैन में स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को ऊर्जस एप पर स्मार्ट मीटर लाइव मिलने लगी। श्री तोमर ने बताया कि कंपनी आगामी एक माह के दौरान देवास, महू, खरगोन में भी स्मार्ट मीटर स्थापना प्रारंभ करेगी। ये पूरे शहर स्मार्ट मीटर वाले होंगे। इन स्थानों पर मीटर रीडरों का काम खत्म हो जाएगा, हर माह की अंतिम तिथि पर मीटर से रेडियो फ्रिक्वेंसी तरीके से डाटा सीधे बिलिंग सेक्शन पहुंच जाएगा। बिजली कंपनी इन स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ताओ से कोई भी शुल्क नहीं लेगी।

शुभारंभ समारोह

उज्जैन में शुक्रवार को स्मार्ट मीटर शुभारंभ के संक्षिप्त समारोह में स्मार्ट मीटर सेल के प्रभारी श्री डीएस चौहान, उज्जैन अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आचार्य, इंजीनियर श्री एसएन वर्मा, श्री राजीव पटेल आदि मौजूद थे।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के दुखद निधन की ख़बर पर अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर भोपाल से दिल्ली रवाना हुए।

News Team

बढ़ती दुर्घटना में रोकथाम के लिए तेज गति से चलने वाले वाहनों पर यातायात पुलिस की कार्यवाही

News Team

तीनो सेना और देश के लिए बड़ा नुकसान सभी नेताओ ने जताया दुःख।

News Team