Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
ब्रेकिंग

महाराष्ट्र में अगले 6 महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य; रात्रि कर्फ्यू या लॉकडाउन के पक्ष में नहीं: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगले छह महीने तक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र में रात्रि कर्फ्यू या किसी अन्य लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हूं। राज्य में कर्फ्यू या एक और लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में पूरी तरह नहीं लेकिन हालात काबू में हैं।
ठाकरे ने कहा, ‘इलाज से बेहतर बचाव है। कम से कम अगले छह महीने तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की आदत बना लेनी चाहिए।’ बता दे कि महाराष्ट्र में शनिवार को 3,940 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,92,707 हो गई है। वहीं गत 24 घंटों में 74 और लोगों की मौत के साथ राज्य से महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 48,648 तक पहुंच गई है। कुल 61 हजार 95 एक्टिव केस हैं।

देश में शनिवार को संक्रमण के 26 हजार 834 मामले सामने आएं जबकि 29 हजार 758 ठीक हो गए और 342 की मौत हुई। अब तक कुल 1 करोड़ 31 हजार केस आ चुके हैं। इनमें से 95.79 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 1.45 लाख की मौत हो चुकी है। 3.03 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
केरल में हर दिन 5-6 हजार केस आ रहे हैं। शनिवार को 6293 नए मरीज मरीज मिले, 4749 ठीक हो गए और 29 की मौत हुई। इस तरह इलाज करा रहे मरीजों की संख्या, यानी एक्टिव केस में 1515 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यहां अभी 60 हजार 410 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Related posts

जवाहर मार्ग से पागनीसपागा तक बनने वाली लिंक रोड का अब नाम होगा लाइफ लाइन

News Team

News Team

नगर निगम ने वायरल वीडियो के मामले में नगर निगम के रैन बसेरा में कार्यरत बृजेश लश्करी और विश्वास बाजपेई को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

News Team