Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
राजनीती

वित्त मंत्री कल से शुरू करेंगी प्री-बजट चर्चा, सबसे पहले उद्यमियों से होगी मुलाकात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2021-22 को लेकर कल से अलग-अलग सेक्‍टर के दिग्‍गजों के साथ बजट पूर्व चर्चा शुरू करेंगी. वित्‍त मंत्रालय के मुताबिक, वित्‍त मंत्री सीतारमण कल सबसे पहले देश के शीर्ष उद्यमियों के साथ बजट पूर्व चर्चा करेंगी. बता दें कि इस बार कोरोना संकट के कारण सभी बजट पूर्व बैठकें ऑनलाइन होंगी.

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2021 को वित्‍त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी. वित्‍त मंत्रालय बजट से पहले अलग-अलग सेक्‍टरों के दिग्‍गजों के साथ बैठक करता है. बैठक में शामिल होने वाले ये दिग्‍गज वित्‍त मंत्रालय को बजट के लिए सुझाव देते हैं. यही नहीं, केंद्र सरकार ने आम लोगों से भी बजट 2021 के लिए सुझाव मांगे थे. इसके लिए 7 दिसंबर 2020 तक मौका था. बजट 2021-22 की चर्चाओं में लोगों की ज्‍यादा से ज्‍यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने मायगॉव प्लेटफॉर्म पर सुविधा दी थी. पहले वित्त मंत्रालय ने तय किया था कि बजट 2021 के लिए उद्योग संगठनों और विशेषज्ञों से ई-मेल के जरिये सुझाव मंगाए जाएंगे.

Related posts

अभिनेता रजनीकांत ने बेंगलुरु में अपने भाई सत्यनारायण से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
*3 दिसंबर को, अभिनेता ने घोषणा की कि वह जनवरी में एक राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेगे :

News Team

रतलाम OBC : महापौर, खंडवा OBC : महापौर

News Team

महाराष्ट्र: शिवसेना MLA प्रताप सरनाईक के ठाणे स्थित आवास-कार्यालय पर ED की छापेमारी

News Team