इंदौर के सांसद शंकर ललवानी सिंधीयो के लिये अलग राज्य की मांग से सुर्खियों में आये थे? अब खजराना का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं क्या सांसद का ज्ञान अधूरा है ? खजराना मंदिर जहाँ है उस कालोनी का नाम पहले से गणेशपुरी कालोनी है जो ओमप्रकाश (पहलवान)वर्मा ने काटी उसके पास गण राज नगर है किंतु सांसद का अधूरा ज्ञान हर बार भाजपा की किरकिरी करा देता है ? इस हरकत से तो एक बार के सांसद ही रहेंगे ललवानी यह तय है ? सिंधीयो के लिए अलग राज्य की मांग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी नाराज हो गये थे ? अलग राज्य ,गांवों के नाम यही सांसद के कार्य है ? चन्द्रलोक से रिंग रोड खजराना की और जाने वाली सड़क जिस पुलिया से ललवानी का घर 200 मीटर भी नही है वह सड़क 3 माह से खुदी पड़ी है वह बन नही पा रही नाम बदलेंगे?
ओनली फ़ॉर अग्निब्लास्ट न्यूज़ अपडेट
previous post
next post