Tuesday, Jun 17, 2025
Rajneeti News India
Image default
Uncategorized

कलेक्टर श्री यादव ने जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

लिंग आधारित हिंसा एवं भेदभाव की रोकथाम हेतु गांव – गांव  जायेगा जागरूकता रथ*

कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नें गुरुवार को हम होंगे कामयाब पखवाड़ा की गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घूम- घूमकर 

लिंग आधारित हिंसा एवं भेदभाव की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करेगा।

 इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री नयन सिंह, सहायक संचालक वनश्री कुर्वेती मौजूद रहे। 

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर यह जागरूकता रथ जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को लिंग आधारित  हिंसा एवं भेदभाव की रोकथाम के संबंध में जागरूकता का संदेश प्रसारित करेगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह ने बताया कि जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा हम होंगे कामयाब जागरूकता पखवाड़ा 10 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा। पखवाड़े के तहत जेंडर संवेदनशीलता और जेंडर आधारित मुद्दों पर जागरुकता बढ़ाने के लिए समुदाय, विशेषकर पुरुषों, युवाओं के साथ ही किशोरों, बच्चों के पालकों, महिलाओं को जोड़ा जाकर रोजाना जिला, विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों के तहत बाल विवाह मुक्त भारत हेतु प्रतिज्ञा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा महिलाओं के अधिकारों , हेल्पलाईन नंबर और एसएचई बॉक्स पोर्टल की जानकारी प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त पोक्सो अधिनियम, शैक्षणिक संस्थान व समुदाय में घरेलू हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकथम निषेघ और वितरण अधिनियम 2012, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट, गुड टच बैड टच सहित महिलाओं और लडकियों का सम्मान एवं सुरक्षा में पालकों की भागीदारी आदि की जानकारी प्रदान की जा रही है।

 इस अभियान का सभी प्रचार माध्यमों से प्रचार किया जाना है जिस हेतु आज जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

Related posts

लक्ष्मीबाई केलकर स्मृति व्याख्यानमाला 25 जनवरी से

Nishant

दतिया ब्रेकिंग।

News Team

सदर बाजार सेवडा में ना लगे जाम समस्या निराकरण के लिए थाना परिसर में संयुक्त बैठक

News Team