कटनी। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को रीठी जनसुनवाई में ग्राम ममार भटवा टोला निवासी करीब 70 वर्षीय महिला सोना बाई ने ई-केवाईसी नहीं होने की वजह से उन्हें किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलने की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने जनसुनवाई के दौरान ही पटवारी को ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए। इसके बाद सोना बाई का तत्काल मौके पर ही ई-केवाईसी हो गया। की दिनों से ई-केवाईसी के लिए परेशान सोना बाई ने कहा कि कलेक्टर साहब से मिलने से उनकी ई-केवाईसी हो गई। मैं अब काफी खुश हूं। मुझे किसान सम्मान निधि सहित अब अन्य शासकीय योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा।