Friday, Jul 11, 2025
Rajneeti News India
Image default
कटनी

ग्राम पंचायत सिंदूरसी में शुरू हुई जनसुनवाई ग्रामीणों में दिखा उत्साह

ग्राम पंचायत सिंदूरसी में शुरू हुई जनसुनवाई ग्रामीणों में दिखा उत्साह कटनी जिले की ग्राम पंचायत सिंदूरसी मैं मंगलवार 15 अक्टूबर को कटनी कलेक्टर दिलीप यादव के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को ग्राम पंचायत सिंदूरसी में आयोजित जनसुनवाई के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। गांव में मुनादी कर जनसुनवाई आयोजन की सूचना ग्रामीणों को पूर्व से दे दी गई थी । ग्राम पंचायत पर जनसुनवाई की सुविधा मिलने से ग्रामीणों को अब जिला व तहसील मुख्यालय तक पहुंचने के लिए लगने वाले वाहन किराया के साथ-साथ समय और श्रम की बचत होगी जिससे इस समय का उपयोग वे अपने खेती किसानी मेहनत मजदूरी एवं अन्य रोजमर्रा के कार्यों के लिए कर सकेंगे। जनसुनवाई में सरपंच सुलोचना लक्ष्मी पटेल रोजगार सहायक लाल सिंह सचिन राजभान पटवारी भारतेश एवं ग्रामीणों जनो की उपस्थिति रही 🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

कलेक्टर श्री यादव मंगलवार 8अक्टूबर को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सभाकक्ष में करेंगे जनसुनवाई

News Team

कलेक्टर व एस पी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

News Team

कलेक्टर श्री प्रसाद ने आशा कार्यकर्ता द्वारा निजी अस्पताल में प्रसव, जांच कराने के मामले की जांच हेतु तीन सदस्यीय समिति की गठित

News Team