*ब्रेकिंग**कलेक्टर श्री यादव ने ढ़ीमरखेड़ा में आयोजित जनसुनवाई में दिव्यांगों से किया वादा निभाया**दिव्यांग दीपक और दिव्यांग दिलीप को मिली मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल*कटनी। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को ढ़ीमरखेड़ा में आयोजित जनसुनवाई में ट्राईसाइकिल की मांग का आवेदन लेकर पहुँचे दो दिव्यांगों को आज बुधवार को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान किया। इस प्रकार कलेक्टर श्री यादव ने दोनों दिव्यांगों को चलने-फिरने और आवागमन में सहूलियत के लिये ट्राईसाईकिल दिलाने का दिव्यांगों से किया अपना वादा पूरा कर दिया। कलेक्टर श्री यादव ने बुधवार को दिव्यांग दिलीप बसोर और दिव्यांग दीपक पटेल को माला पहनाकर मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल एवं हेलमेट दिया और नवरात्रि पर्व के उलक्ष्य में मिठाई का उपहार भी दिया। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पाकर ग्राम सलैया फाटक निवासी दिव्यांग दिलीप बसोर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उसने चहकते हुये कहा कि उसके दोनों पैर खराब होने की वजह से चलने-फिरने में दिक्कत होती थी।इसलिये मैंने मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल की इच्छा जाहिर किया था। लेकिन कल आवेदन करने के ठीक 24 घंटे के भीतर दूसरे दिन बुधवार को ही मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल मिल जायेगी भरोसा नहीं था। लेकिन भला हो कलेक्टर साहब का जिनके प्रयासों से मुझे मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिली। अब वह कलेक्टर साहब द्वारा दिये गये इस मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से बड़ी सुगमता और सहजता से यहां-वहां जा सकेगा। पैर नहीं होने के बाद भी,अब मैं बिना किसी सहारे के कहीं भी आ-जा सकूँगा। पिंडरई निवासी दिव्यांग दीपक ने कहा कि उसे भरोसा भी नहीं हुआ कि मंगलवार को ही आवेदन दिया और आज बुधवार को उसे मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिल भी गई। दिव्यांग दीपक पटेल मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। उन्होंने कहा कि वे काफी दिनों से अपनी दिव्यांगता की वजह से ट्राईसाइकिल चाह रहे थे। ढ़ीमरखेड़ा में कलेक्टर श्री यादव की मौजूदगी में आयोजित जनसुनवाई मेरे लिये खुशियों का सबब बन गई और एक प्रकार से मेरे खुद के लिये वरदान साबित हुई। जहां मैं मंगलवार को कलेक्टर साहब से मिला और बुधवार को मुझे ट्राईसाइकिल मिल भी गई। अब मैं बहुत खुश हूँ। कलेक्टर और जिला प्रशासन का बहुत- बहुत धन्यवाद। *दिव्यांग से मिलने खुद पहुँचे थे कलेक्टर*ढ़ीमरखेड़ा जनसुनवाई में मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल की मांग संबंधी आवेदन लेकन अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुचे दिव्यांग सलैया फाटक निवासी दिलीप बसोर को जनसुनवाई कक्ष में देखकर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव खुद अपनी कुर्सी से उठकर दिव्यांग से मिलने जा पहुचे थे और उन्होंने दिव्यांग की समस्याएं सुनी थी। दिव्यांग ने इस दौरान उनसे मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान करने का आग्रह किया था। दिव्यांग दिलीप बसोर के दोनों पैर खराब होने की वजह से उन्हें आवागमन में परेशानी होती है। उनकी इस दिव्यांगता को देखते हुये कलेक्टर श्री यादव ने दिव्यांग को यकीन दिलाया था कि उन्हें मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल अवश्य दिलाई जायेगी। इस प्रकार दोनों दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान कर जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री यादव अपने किये वादे पर खरे उतरे।