बहोरीबंद को जिला बनाने उठी मांग,,
क्षेत्रीय जनों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,,,
बहोरीबंद-बहोरीबंद विकासखंड मुख्यालय में आज बहोरीबंद क्षेत्र के समस्त क्षेत्रीय जनों युवजन व्यापारीजन किसान एवं जिला संघर्ष समितियां के पदाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम अनुविभागीय अधिकारी बहोरीबंद राकेश चौरसिया को बहोरीबंद जिला बनाए जाने हेतु ज्ञापन सोपा। बहोरीबंद को जिला बनाने हेतु एका एक बहोरीबंद क्षेत्र में हवा चल पड़ी है । सभी क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बहोरीबंद प्रदेश का सबसे पुराना 1952 का विकासखंड मुख्यालय रहा है इसके साथ के तमाम विकासखंड मुख्यालय आज जिला बन चुके हैं। बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय गुप्तकालीन मंदिर पुरातात्विक विरासत के साथ-साथ जिला कटनी मुख्यालय से बहोरीबंद 50_60 किमी तथा क्षेत्र के गावों की दूरी लगभग 90-100किमी पर स्थित है। अतः बहोरीबंद को जिला बनाया जाना न्याय उचित होगा।इस भू-भाग क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में है खनिज संपदा व वन क्षेत्र पाया जाता है । क्षेत्रीय जनों का कहना है कि बहोरीबंद में प्रचुर मात्रा में डोलोमाइट बॉक्साइट मार्बल एवं वन क्षेत्र पाया जाता है। जिसमें प्रचुर मात्रा में जड़ी बूटियां भी मिलती हैं ।लोगों ने कहा कि बहोरीबंद मुख्यालय में अनुविभागीय अधिकारी, महिला बाल विकास वन परिक्षेत्र, कृषि,जलसंसाधन, सी एम राइस विद्यालय, महाविद्यालय जनपद पंचायत, तहसील मुख्यालय एवं सिविल न्यायालय के कार्यालय स्थित है ।जो जिला बनाने के लिए अनुकूल हैं तथा अत्यधिक मात्रा में शासकीय भूमि नगर के आसपास उपलब्ध है। जिससे शासन को जिला बनाने में अतिरिक्त भार नहीं आएगा ।
बहोरीबंद जिला हेतु प्रस्तावित क्षेत्र,,,,
क्षेत्रीय जनों ने बहोरीबंद जिला में दमोह जिले की कुम्हारी तहसील जो दमोह से 70किमी तथा बहोरीबंद से 40किमी पन्ना जिले की रैपुरा तहसील जो पन्ना से 100किमी बहोरीबंद से 35किमी , बहोरीबन तहसील बाकल उप तहसील स्लीमनाबाद तहसील बचैया उप तहसील को जोड़कर एक समृद्धशाली जिला का निर्माण हो सकेगा इनके अंतर्गत आने वाले गांव व जनसंख्या जिला के लिए उपर्युक्त व पर्याप्त है ।
बहोरीबंद तहसील में रहते हैं मध्यम वर्गीय किसान संवर्ग व आदिवासी जातियां,,,
बहोरीबंद विधानसभा में पठार भूमि वाकल क्षेत्र में अत्यधिक मध्यम किसान वर्ग निवास रत है जो माध्यम किस्म का किसान है यहां पर लगी वन क्षेत्र एवं खेती में अच्छे किस्म की उपज होती है। जिला बनने से इस क्षेत्र के किसान व आदिवासी पहाड़ी क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सकेगा ।
जनप्रतिनिधियों का मिला समर्थन,,,
आज के ज्ञापन में जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, जनपद सदस्य व पंचायत सरपंच सहित सभी जनप्रतिनिधियों व राजनैतिक दलों का समर्थन मिला जो ज्ञापन के दौरान उपस्थित रहे । कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष लालकमल बंसल, राजेश राजक, नंदकिशोर गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, राकेश पटेल, नरेंद्र सैनी, पप्पू सैनी ,अजय राठौर ,सरपंच बहोरीबंद मधु बृजेश, प्रवीण यादव, रामपाल यादव, संतोष पटेल, दीपक बाजपेई, रिंकू तिवारी,श्याम सुंदर सैनी, पप्पू प्यासी, संदीपन पाठक, सुनील सैनी, राजा महाराज, महेंद्र महतो, हेमराज यादव, अनुराग साहू,क्रांति रजक, हिकमत खान, चंद्रभान रैदास, छोटू गुप्ता , छोटू यादव सहित सैकड़ों जन उपस्थित रहे ।
🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट