Sunday, Feb 16, 2025
Rajneeti News India
Image default
कटनी

15 अगस्त की पावन पर्व पर कटनी के ब्यवसाई सुभाष चंद्र जैन जी के द्वारा बच्चों के विद्या अध्ययन के लिए स्कूलों में वितरण की गई सामग्री

15 अगस्त के पावन पर्व पर कटनी की ब्यवसाई सुभाष लॉजिस्टिक के प्रोपाइटर श्री सुभाष चंद्र जैन , श्री शुभम जैन जी की ओर से प्राथमिक शाला खडरा में बच्चों को गर्मी के  मौसम में विद्या अध्ययन में सुविधा के लिए दो सीलिंग फैन एवं ग्राम कोहका स्लीमनाबाद में बच्चों को कॉपी किताबें स्लेट आदि एवं ग्राम छपरा में प्राथमिक शाला के लिए काफी किताबें एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया सुभाष लॉजिस्टिक्स सर्विसेस कंपनी की ओर से उनके प्रतिनिधि ललित तिवारी ,विजय शंकर मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी शिक्षकों व बच्चों से चर्चा की गई, प्राथमिक शाला खड़रा में शिक्षकों व ग्राम के लोगों के द्वारा शाला प्रांगण में फर्श के लिए कहा गया, जिसे पूरा करने का आश्वासन कंपनी की ओर से दिया गया ,इस कार्यक्रम मे छपरा सरपंच नीरज गुप्ता, भारत हल्दकर सचिव, ग्राम कोहका में प्रदीप जैन ,महेश यादव एवं समस्त शिक्षक ग्राम खडरा में रफीक मंसूरी, जगन्नाथ प्रसाद वासुदेव ,मूलचंद वासुदेव ,मनीराम वासुदेव, हुकम चंद वासुदेव आदि की उपस्थिति सराहनी रही

🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर 65 हजार बालिकाओं के खोले जाएंगे सुकन्या समृद्धि योजना के खाते

News Team

जिला की मांग पर आगे आए विधायक संतोष बरकड़े 

News Team

कलेक्टर ने शासकीय आवास का व्यावसायिक उपयोग करने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रद्धा द्विवेदी के शासकीय आवास के आवंटन को किया निरस्त

News Team