कटनी।कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे निज निवास पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद कलेक्टर श्री यादव ने प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान का गायन किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति लिटौरिया व डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद कुमार चतुर्वेदी और विवेक गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला प्रबंधक लोक सेवा दिनेश कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।