कटनी (10 अगस्त ) – बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम मे शनिवार को लाड़ली बहनों के लिए आयोजित जिला स्तरीय आभार सह उपहार कार्यक्रम मे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिले की 2 लाख 46 हजार 962 लाडली बहनों को कुल 37 करोड़ 4 लाख रूपये की राशि का अन्तरण किया। इस दौरान ऑडिटोरियम सहित जिले भर के 506 स्थानों मे मुख्यमंत्री के संबोधन के सीधे प्रसारण को लोगो द्वारा देखा और सुना गया।
जिला स्तरीय आयोजन में विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक, सुनील उपाध्याय , जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह और सहायक संचालक वनश्री कुर्वेती सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें मौजूद रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक संचालक वनश्री कुर्वेती ने किया। इस दौरान पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, अंकिता तिवारी,सुरेश सोनी,पूर्व निगम अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरि,एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,बीना बैनर्जी,शशिकांत तिवारी,सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद सीमा श्रीवास्तव,उमेन्द्र अहिरवार पूर्व पार्षद सीमा सोगानी,कैलाश सोगानी की मौजूगी रही।
मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से अगस्त माह की मासिक किस्त के तौर पर 1250 रूपए और रक्षाबंधन की उपहार राशि के रूप में 250 रूपए को मिलाकर जिले की प्रत्येक लाड़ली बहना के खाते में 1500 रुपए के मान से राशि अंतरित की। ज़िले के 506विभिन्न स्थानो में 3 लाख 56 हजार 632लोगों मुख्यमंत्री डॉ यादव के संबोधन के सीधे प्रसारण को देखा और सुना।
इसी प्रकार खंड स्तरीय कार्यक्रम बहोरीबंद मे कार्यक्रम का आयोजन जनपद अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य मे किया गया जिसमे जनप्रतिनिधि एवं एस डी एम बहोरीबंद तथा सभी अधिकारी उपस्थित रहे ।
खंड स्तरीय कार्यक्रम बड़वारा मे विधायक श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह की मौजूदगी रही। रक्षाबंधन के अवसर पर सभी लाड़ली बहना को राखी का 101 रूपये नेग विधायक श्री सिंह द्वारा दिया गया ।खंड स्तरीय कार्यक्रम विजयराघवगढ़,रीठी व ढीमरखेड़ा मे जनपद अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल ऑडिटोरियम मे विद्यालय संस्था लिटिल स्टार एव आसरा के बच्चो द्वारा रंगा -रंग नृत्य एवं गाने की प्रस्तुति की गई। सभी अतिथियों का स्वागत एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम मे पांच लाडली बनाओं द्वारा अतिथियों का रक्षा बंधन करने पर 500 रूपए तथा साड़ी उपहार मे दी गई। कार्यक्रम समापन उपरांत झंडा बंदन , एवं रैली तथा पौधा रोपण किया गया ।
एन आई सी जुड़े कलेक्टर
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव बस स्टैंड स्थित आडिटोरियम के जिला स्तरीय लाडली बहना कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एन आई सी कक्ष से विडीयो काफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली जुड़े थे। यहां बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें भी उपस्थित रहीं।