





कटनी जिले के बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पथराड़ी पिपरिया के कूड़ा धनिया हार में
गुरुवार शाम लगभग 5 से 5:30 बजे आकाशी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य पांच घायल हो गये।
घटना उसे समय की जब सभी मजदूर पथराड़ी पिपरिया के कूड़ा धनिया हर के खेत में रोपा लग रहे थे।
➡️ प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 5 से 5:30 बजे आकाशी बिजली गिरने से नंदकुमार पिता रूपचंद गुप्ता उम्र 48 वर्ष की मौके पर मौत हो गई जबकि राजेश पिता गणेश दहिया उम्र 35 वर्ष निवासी पथराड़ी पिपरिया ललित पिता राम गोपाल बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी पथराडी पिपरिया रामकली पति आनंद जोगी उम्र 30 वर्ष निवासी पथराड़ी पिपरिया कुसुम बाई पति पदम कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी पथराड़ी पिपरिया सुमन बाई पति रमेश बसोर उम्र 44 वर्ष निवासी कूड़ा धनिया यह पांच घायल हो गए सभी घायलों को उपचार हेतु बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया
➡️ वही बीएमओ जी से बातचीत के दौरान बताया की घायलों को अंदरूनी चोट हो सकती हैं इस दौरान इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है
🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट