Wednesday, Apr 23, 2025
Rajneeti News India
Image default
कटनी

बहोरीबंद बस स्टैंड बना सटोरियों का अड्डा

➡️खुलेआम हो रहा सट्टे का व्यापार पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम
बहोरीबंद बस स्टैंड में अमन चैन स्थापित करने की पुरजोर वकालत करने वाली बहोरीबंद पुलिस सटोरियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है।
बहोरीबंद के सबसे व्यस्ततम बाजार एवं बस स्टैंड पशु चिकित्सालय के पास में सटोरिए का ठिकाना हमेशा गुलजार रहता है। जहा सटोरियो ने अपना ठिकाना बना रखा है। सटोरिए खुलेआम सट्टा पट्टी काटते नजर आते हैं, जब भी इन सटोरियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की पास शिकायत सामने आती है, तो पुलिस के द्वारा खाना पूर्ति कर दिया जाता है, ग्रामीणों द्वारा गुप्त रूप से शिकायत की गई है ,कि सटोरियों का बाजार में खुले आम बोलबाला बना रहता है,लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है पुलिस द्वारा जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है, लेकिन कभी भी इन ठिकानों को पूरी तरह से बंद कराने के लिए प्रयास नहीं किए जाते। पुलिस के द्वारा इन सटोरियों पर अंकुश क्यों नहीं लगाया जाता, अब यह बात आपको समझ में आ गई होगी।
सूत्रों के मुताबिक बहोरीबंद के बस स्टैंड में पशु चिकित्सालय के पास सट्टे का कारोबार बिना रोक-टोक के संचालित हो रहा है। बताया जाता है कि सट्टा किसी दबंग के द्वारा संचालित किया जाता है इन ठिकानों पर बहोरीबंद पुलिस कार्यवाही अब कब करेंगी पता नहीं है ग्रामीणों को इंतजार है कि पुलिस कब कार्यवाही करेगी इन सट्टा कारोबारियो पर
🖋️ कटनी से ब्यूरो चीफ पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Related posts

मध्यान्ह भोजन में लापरवाही बरतने पर स्व सहायता समूह के हाथ से छिना कार्य

News Team

शासकीय उचित मूल्य दुकानों के2 विक्रेताओं पर एफ आई आर कराने दिए निर्देश

News Team

स्वतंत्रता संग्राम शहीदों की स्मृति में कार्यालय कलेक्ट्रेट में रखा गया दो मिनट का मौन

News Team