Sunday, Jan 26, 2025
Rajneeti News India
Image default
Uncategorized कटनी

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह की मौजूदगी में एंबुलेंस से डुमना विमानतल पहुंचे हेड कांस्टेबल श्री राय

कटनी।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत किये जाने के बाद आपात स्थिति में उपचार के लिये पीड़ित को इस सेवा का उपयोग कर उच्च चिकित्सा संस्थान भेजे जाने का यह प्रदेश का तीसरा प्रकरण है । जिसमें कटनी जिले के एस ए एफ बटालियन शिवपुरी के कैंप कटनी के दुर्घटनाग्रस्त हेड कांस्टेबल श्री ललित राय को पीएम श्री एयर एंबुलेंस से भोपाल एम्स इलाज हेतु ले जाया जा रहा है। इसके पहले बीते दिनों रीवा से मऊगंज जिले के श्री गोविंदलाल तिवारी को आपात स्थिति में ह्रदय रोग के उपचार हेतु पीएम श्री एयर एंबुलेंस से भोपाल ले जाया गया था । मऊगंज के श्री तिवारी पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ पाने वाले प्रदेश के पहले हितग्राही हैं। जबकि पन्ना जिले के नागरिक श्री रामगोपाल तिवारी को मध्यप्रदेश सरकार की “पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा” के माध्यम से खजुराहो से भोपाल एयरलिफ्ट कराकर उन्हें उच्च स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके बाद आज बुधवार को जबलपुर के डुमना विमानतल से कटनी के दुर्घटनाग्रस्त पुलिस हेड कांस्टेबल श्री ललित राय, जो जबलपुर के निजी चिकित्सालय में उपचाररत थे , उन्हें आपात स्थिति में “पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा” से उपचार हेतु भेजे जाने वाले श्री राय प्रदेश के तीसरे हितग्राही हैं

Related posts

पशु मालिकों द्वारा मवेशियों को खुला छोड़ना प्रतिबंधित

News Team

कलेक्टर श्री प्रसाद ने खनिज रेत का अवैध उत्खनन करने पर मेसर्स फेयर ब्लैक इन्फाटेक इंडिया प्रा०लिमिटेड के विरुद्ध लगाया करीब 6 करोड़ 94 लाख का जुर्माना

News Team

विधान सभा मुड़वारा में गांव-गांव चौपाल लगाकर किया जनसंवाद

News Team