Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
राजनीती

इंदौर शहर के बाद अब रतलाम भी बनेगा स्मार्ट मीटर स्थापना वाला प्रदेश का दूसरा शहर

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी बिजली कंपनी को बधाई

इंदौर 11 नवम्बर, 2020
इंदौर शहर के बाद अब रतलाम शहर में भी रेडियो फ्रिक्वेंसी तरीके से रीडिंग देने वाले अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर 18 नवंबर से लगाए जाएंगे। बिजली कंपनी के इस कार्य पर प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बधाई दी है। इंदौर शहर के बाद अब रतलाम भी स्मार्ट मीटर स्थापना वाला प्रदेश का दूसरा शहर बनेगा।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि इंदौर शहर के बाद अब पूरे रतलाम शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। रेडियो फ्रिक्वेंसी पद्ति से कार्य कर तरंगों के माध्यम से रीडिंग भेजने वाले ये मीटर 18 नवंबर से रतलाम शहर के रत्नपुरी, काटजू नगर एवं बाजना बस स्टैंड फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं के यहां स्थापित होंगे। इन मीटरों की रीडिंग उसी इलाके में संचार उपकरण राउटर लगाकर की जाएगी, ये राउंटर तीन सौ से चार सौ मीटरों की रीडिंग हर माह एक तारीख को बिजली कंपनी के स्थानीय रतलाम कंट्रोल सेटंर एवं इंदौर स्थित सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल सेंटर भेज देंगे। इसी रीडिंग से बिल जारी होंगे। प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि इन स्मार्ट मीटर को कंपनी के ऊर्जस एप पर लाइव भी देखा जा सकता है। उपभोक्ता घर से दूर बैठकर अपना बिजली उपयोग व पिछले माहों की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने बताया कि ये सभी मीटर उपभोक्ताओं के यहां निःशुल्क लगाए जाएंगे, स्थापना अवधि के बाद इनकी साढ़े पांच साल की गारंटी भी है।
ये अधिकारी करेंगे पर्यवेक्षण
शासन एवं बिजली कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता स्मार्ट मीटर सेल श्री एसआर बमनके, अधीक्षण यंत्री स्मार्ट मीटर सेल श्री डीएस चौहान, रतलाम अधीक्षण यंत्री श्री एलके सोनेजी, रतलाम शहर कार्यपालन यंत्री श्री विनय प्रताप सिंह को दी गई है।

Related posts

मध्यप्रदेश उपचुनाव: शुरुवाती राउंड में सांवेर में तुलसी सिलावट दो हजार मतों से आगे

News Team

News Team

उपचुनाव ब्रेकिंग

News Team