Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
देश

।।देश भर में आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा कारोबार करने वाले गिरोह को इन्दौर एसटीएफ ने गिरफ्तार कर कुल 10 नग मोबाईल फोन और 2300 रूपये, एक स्विफ्ट कार सहित सट्टे के कारोबार के रिकॉर्ड जप्त ।।
आरोपी :– 1. पंकज उर्फ गब्बर पिता स्व. हीरालाल यादव उम्र 47 साल निवासी DRX नंबर 12 राजेन्द्र नगर डुप्लेक्स, प्रगति नगर शिव मंदिर के पास थाना राजेन्द्र नगर जिला इन्दौर,
2- जाकिर पठान उर्फ अप्पू पिता अय्युब पठान उम्र-25 साल निवासी- नेवरी बागली मार्ग हाट पिपलया जिला देवास
3 युवराज उर्फ प्रिंस पिता पंकज यादव उम्र 20 साल निवासी DRX नंबर 12 राजेन्द्र नगर डुप्लेक्स, प्रगति नगर शिव मंदिर के पास थाना राजेन्द्र नगर जिला इन्दौर

जप्त सामग्री :- कुल 10 नग मोबाईल फोन, एक एयरटेल कंपनी का 4G HOTSPOT, एक LENOVO कंपनी का लेपटाप, सट्टा अंक व राशि का हिसाब लिखी हुई डायरी, एक सिल्वर रंग का बाक्स तथा 06 चेकबुक, वाहन स्विफ्ट क्रमांक MP09CH7077 तथा 2300 रुपये नगदी
==== विवरण====
श्री विपिन माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. म.प्र. ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों को गंभीर संगठित अपराधो में संलिप्त आरोपियों की सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।
पुलिस अधीक्षक एस टी एफ इंदौर श्री मनीष खत्री ने बताया की एसटीएफ टीम को सुचना मिली थी की आरोपियों के द्वारा पानी की टंकी के पास हाटपिपलिया के मकान में आईपीएल का ऑनलाइन सट्टे का काम किया जा रहा है सुचना की तस्दीक कर आरोपियों को पकड़ने हेतु एस टी एफ इंदौर में एक टीम उप पुलिस अधीक्षक सोनू कुर्मी, निरीक्षक श्री श्रीकांत जोशी, ऊनि श्री मलय महंत एवं दूसरी टीम निरीक्षक श्रीमती ममता कामले एवं ऊनि श्री संध्या मेश्राम के निर्देशन में बनाई गई बनाई गई एवं हाटपिपलिया देवास में कार्यवाही हेतु रवाना हुई एवं मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचकर देखा की घर में दिल्ली केपिटल तथा सनराईजेस हैदराबाद का मैच चल रहा था एवं आरोपी लैपटाप जिसमे एक पेनड्राईव लगी थी तथा उसके सामने कुछ फोन रखे हुए थे वह मोबाईल फोन जिसमें आईपीएल का मैच चल रहा था उसमें से देखकर उसके हाथ में रखे हुए दूसरे मोबाईल से सट्टे का दाव लगाने वाले ग्राहकों को ओवर एवं रन के तथा आऊट होने या अधिक रन बनाने को लेकर हार जीत का दाव का रेट बता रहा था एवं इस प्रकार मोबाईल द्वारा आईपीएल पर आनलाईन सट्टा खिला रहा था साथ ही रजिस्टर के कागजों पर बाल पेन से सट्टे के लेनदेन की इंट्री भी करता जा रहा था जिसे साक्षियों एवं हमराही फोर्स को दिखाया बाद हमराह बल व पंचानों की मदद से दोनो को मय सामग्री अभिरक्षा मे लिया गया पंकज उर्फ गब्बर पिता स्व. हीरालाल यादव उम्र 47 साल निवासी DRX नंबर 12 राजेन्द्र नगर डुप्लेक्स, प्रगति नगर शिव मंदिर के पास थाना राजेन्द्र नगर जिला इन्दौर की तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब में रखे 1500 रुपये नगदी तथा 7 मोबाइल फोन जप्त किये उसके बाद आरोपी जाकिर पठान उर्फ अप्पू पिता अय्युब पठान उम्र-25 साल निवासी- नेवरी बागली मार्ग हाट पिपलया जिला देवास से 2 मोबाइल फोन जप्त कर गिरफ्तार किया आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने सट्टे का हिसाब किताब अपने राजेंद्र नगर स्थित घर होने का बताया जहा पहले से ही एसटीएफ की एक टीम निगरानी रखे हुए थी हाटपिपलिया से आरोपियों को लेकर मय टीम आरोपी पंकज के निवास स्थान DRX नंबर 12 राजेन्द्र नगर डुप्लेक्स, प्रगति नगर शिव मंदिर के पास थाना राजेन्द्र नगर पहुचे जहा आरोपी के पुत्र युवराज यादव उर्फ प्रिंस के कब्जे से एक मोबाइल फोन सट्टे के हिसाब किताब लिखी हुइ डायरी है जप्त कर गिरफ्तार किया आरोपी का कृत्य अपराध धारा ¾ सार्वजनिक द्युत अधिनियम का पाया जाने से थाना एसटीएफ भोपाल में अपराध पंजीबध कर आरोपियों को पुलिस रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है आरोपियों से पूछताछ में और बड़े अपराधिक और संगठित गिरोह के संपर्क होने खुलासे हो सकते है

सराहनीय कार्य करने वाली एस.टी.एफ. टीम – उप पुलिस अधीक्षक सोनू कुर्मी, श्रीकांत जोशी, निरी ममता कामले, उनि संध्या मेश्राम, प्र.आर झनकलाल पटेल प्र.आर बजरंग आरक्षक ओमवीर, आरक्षक राजेन्द्र सिंह परिहार, आरक्षक पुष्पेन्द्र यादव, आरक्षक सतीश चौहान, आर रविन्द्र जाट, आर विवेक द्विवेदी, आरक्षक सुभाष कोठे, आर राहुल रमनवाल आर सचिन भदौरिया, आर शुभम कटारे, आरक्षक चालक देवेन्द्र सिंह आरक्षक चालक भीषमपाल सिंह

Related posts

EPFO दे रहा है 7 लाख रुपए का Corona Insurance Cover, जानें कैसे मिलेगा लाभ

News Team

Corona Vaccine: DCGI ने 2-18 आयु वर्ग में COVAXIN के क्लीनिकल ट्रायल को दी मंजूरी

News Team

चंद्रग्रहण के बुरे असर से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्‍यान

News Team