Tuesday, Jun 17, 2025
Rajneeti News India
मध्यप्रदेश राजनीती

कांग्रेस स्टार प्रचारक साधना भारती ने ली नुक्कड़ सभाएं

(अनिल रजक कि रिपोर्ट)
ब्यूरो चीफ दतिया

दतिया। भांडेर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस स्टार प्रचारक साधना भारती ने कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में विभिन्न ग्रामो में नुक्कड़ सभाये ली तथा नुक्कड़ सभाओ में जोशीला भाषण देते हुए भाजपा पर निशाना साधा ओर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक साधना भारती ने की बड़ेरा सोपान, तिगरा खिरिया, बागपुर एव प्यावल में नुक्कड़ सभाओ को सम्बोधित किया। इस अवसर पर सेवड़ा विधायक कुँवर घनश्याम सिंह जू देव,
कांग्रेस विचारक व वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व फ़रमान अली जैदी चाँद भाई, कांग्रेस अध्यक्ष दाऊ नाहर सिंह यादव, कांग्रेस के प्रदेश सचिव अन्नु पठान, कांग्रेस के प्रदेश सचिव जसवंत बघेल, कांग्रेस प्रवक्ता जीतेंद्र बुंदेला पठारी ,के पी यादव, कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर, रामकिशन अहिरवार, अल्पसंख्यक विभाग दतिया के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मुईन कुरैशी, कांग्रेस पार्षद दतिया राजा कुरैशी, मीनु जैदी, खालिद दीबान, शकील खान, अरमान खान, लक्ष्मण अहिरवार, सैफ कुरैशी, नवीन खान, बसीम खान, इरफान खान, आदि नेतागण उपस्थित रहे।

Related posts

मेह गांव में आठवें राउंड के बाद भाजपा के ओपीएस भदोरिया कांग्रेश के हेमंत कटारे से 8000 वोट से आगे

News Team

भगोरिया में ग्रामीणों ने ढोल-मांदल पर जमकर नृत्य किया

News Team

बंगाल में भाजपा की रथयात्रा:नड्‌डा आज नवद्वीप से रथयात्राओं की शुरुआत करेंगे, पुलिस ने कहा- रैली की मंजूरी, रथयात्रा की नहीं

News Team