Thursday, Sep 19, 2024
Rajneeti News India
मध्यप्रदेश राजनीती

कॉंग्रेस प्रत्याशी द्वारा चुनाव स्टेंडिंग कमिटी की बैठक का बहिष्कार किया
वोटर्स लिस्ट की धांधली उजागर होने के बाद भी निर्वाचन आयोग ने कोई कार्यवाही नहीं की

सागर । जिला कॉंग्रेस कमेटी प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति मैं कहा की कॉंग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू केसरी द्वारा वोटर्स लिस्ट मैं गड़बड़ी से चुनाव आयोग को अवगत कराया गया था , किन्तु चुनाव आयोग द्वारा आज दिनांक तक, की गई कार्यवाही से अवगत नहीं कराया गया है़। इसी कारण से जिला निर्वाचन आयोग की आज संपन्न स्टेंडिंग कमेंंटी की बैठक का कॉंग्रेस पार्टी औऱ प्रत्याशी के द्वारा बहिष्कार किया गया। प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने बताया की ऐसा प्रतीत हो रहा है़ कि प्रशासन सत्ता के दबाव मैं काम कर रहा है़ जिससे निष्पक्ष मतदान बाधित हो सकता है़। श्री ज्योतिषी ने कहा की यदि चुनाव आयोग कॉंग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाए आरोपो के ऊपर ठोस कार्यवाही नहीं करता
है़, तो चुनाव निष्पक्ष होने की संभावना कम रहेगी । जब चुनाव की निष्पक्षता रहेगी , तभी सही लोकतंत्र की स्थापना हो सकती है़।

Related posts

उपचुनाव ब्रेकिंग

News Team

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तूतीकोरिन रवाना

News Team

देवास। हाटपिपल्या अपडेट नवा राउंड भाजपा – 4450 कांग्रेस – 3423 भाजपा के मनोज चौधरी 8163 से आगे।

News Team