Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Uncategorized

Breaking

सबसे ज्यादा भूखे लोगों वाले देशों मे भारत शामिल,नेपाल और पाकिस्तान की हालत हमसे बेहतर

भारत वैश्विक भूख सूचकांक (Global hunger index) 2020 में 107 देशों की सूची में 94वें स्थान पर है और भूख की ‘गंभीर’ श्रेणी में है। विशेषज्ञों ने इसके लिए खराब कार्यान्वयन प्रक्रियाओं, प्रभावी निगरानी की कमी, कुपोषण से निपटने का उदासीन दृष्टिकोण और बड़े राज्यों के खराब प्रदर्शन को दोषी ठहराया।
पिछले साल 117 देशों की सूची में भारत का स्थान 102 था। पड़ोसी बांग्लादेश, म्यामांर और पाकिस्तान भी ‘गंभीर’ श्रेणी में हैं। लेकिन इस साल के भूख सूचकांक में भारत से ऊपर हैं। बांग्लादेश 75वें, म्यामांर 78वें और पाकिस्तान 88वें स्थान पर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल 73वें और श्रीलंका 64वें स्थान पर हैं। दोनों देश ‘मध्यम’ श्रेणी में आते हैं। चीन, बेलारूस, यूक्रेन, तुर्की, क्यूबा और कुवैत सहित 17 देश भूख और कुपोषण पर नजर रखने वाले वैश्विक भूख सूचकांक (GHI) में शीर्ष रैंक पर हैं।
GHI की वेबसाइट पर शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार भारत की 14 फीसदी आबादी कुपोषण की शिकार है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर 3.7 प्रतिशत थी। इसके अलावा ऐसे बच्चों की दर 37.4 थी जो कुपोषण के कारण नहीं बढ़ पाते। बांग्लादेश, भारत, नेपाल और पाकिस्तान के लिए 1991 से अब तक के आंकड़ों से पता चलता है कि वैसे परिवारों में बच्चों के कद नहीं बढ़ पाने के मामले ज्यादा हैं जो विभिन्न प्रकार की कमी से पीड़ित हैं। इनमें पौष्टिक भोजन की कमी, मातृ शिक्षा का निम्न स्तर और गरीबी आदि शामिल हैं इस अवधि के दौरान भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई। रिपोर्ट में कहा गया कि समय से पहले जन्म और कम वजन के कारण बच्चों की मृत्यु दर विशेष रूप से गरीब राज्यों और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी है।
विशेषज्ञों का मानना ​​है कि खराब क्रियान्वयन प्रक्रिया, प्रभावी निगरानी की कमी और कुपोषण से निपटने के लिए दृष्टिकोण में समन्वय का अभाव अक्सर खराब पोषण सूचकांकों का कारण होते हैं। अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति शोध संस्थान, नई दिल्ली में वरिष्ठ शोधकर्ता पूर्णिमा मेनन ने कहा कि भारत की रैंकिंग में समग्र परिवर्तन के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों के प्रदर्शन में सुधार की आवश्यकता है।

जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में एसपी उज्जैन को हटाया और सीएसपी रजनीश कश्यप को निलंबित करने के सीएम ने दिए निर्देश।

केंद्र सरकार ने डिजिटल मीडिया में विदेशी निवेश (FDI) के संबंध में अहम घोषणा की है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस मुद्दे पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य डिजिटल (न्यू) मीडिया के लिए ज़िम्मेदारी भरा माहौल तैयार करना है। 

जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में एसपी उज्जैन को हटाया और सीएसपी रजनीश कश्यप को निलंबित करने के सीएम ने दिए निर्देश।

इंदौर। जगमोहन वर्मा पुनः बीजेपी के लिये काम करेंगे।

दवाओं को हथियार बना कर चीन को चोट पहुंचाने की तैयारी में योगी सरकार, ललितपुर में जमीन चिह्नित, 24000 करोड़ रु.का होगा निवेश
_

भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जौरा, मोरैना,दिमनी ,अम्बाह में जनसभा हेतु रवाना

गुजरात के नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को शनिवार को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद इसे बंद कर दिया गया था लेकिन अब इसे, पूरे सुरक्षा उपायों के साथ फिर से खोला गया है।

मुख्यमंत्री निवास में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक।

माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाई करने के दिशा – निर्देश।

संरक्षण देने वालो पर भी बेहिचक कार्यवाही करे।

Related posts

झुकेही पंचायत के सरपंच व सचिव की खुली पोल

News Team

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह की मौजूदगी में एंबुलेंस से डुमना विमानतल पहुंचे हेड कांस्टेबल श्री राय

News Team

दतिया ब्रेकिंग

News Team