Tuesday, Jun 17, 2025
Rajneeti News India
Image default
कटनी

जल जीवन मिशन: राखी पुरैनी के 306 घरों में पहुंच रहा नल से जल

जल जीवन मिशन: राखी पुरैनी के 306 घरों में पहुंच रहा नल से जल

कटनी।जल जीवन मिशन के तहत विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम राखी पुरैनी के हर घर में टोंटी वाले नल से स्वच्छ एवं शुद्ध जल की आपूर्ति की जा रही है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के एस डामोर ने रविवार को राखी पुरैनी गांव का भ्रमण कर घरों तक नल से जल पहुंचने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की । गांव वालों ने दोनों टाइम सुबह-शाम नल से पानी मिलने की जानकारी दी।

करीब 1530 लोगों की आबादी वाले राखी पुरैनी गांव में करीब 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित जल‌जीवन मिशन की जल प्रदाय योजना से 306 घरों में टोंटी वाले नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है। स्थानीय निवासी युवराज ने घर तक पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति आभार जताया है।

Related posts

कलेक्टर महोदय ने जनसुनवाई में ही कराया ई-केवाईसी

News Team

कलेक्टर की पहल पर बदलेगी आदिवासी किसानों की तकदीर

News Team

रीठी तहसीलदार को 10 दिवस के अंदर पक्ष रखने का दिया समय➖ कमिश्नर श्री वर्मा राजस्व महाअभियान में रूचि नहीं ले रहीं थी तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया

News Team