Tuesday, Oct 22, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर 65 हजार बालिकाओं के खोले जाएंगे सुकन्या समृद्धि योजना के खाते

*कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर 65 हजार बालिकाओं के खोले जाएंगे सुकन्या समृद्धि योजना के खाते**सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाने सोमवार को 6 स्थानों में लगा शिविर*कटनी।कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश के पालन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना में बालिकाओं का पोस्ट ऑफिस एवं बैंक के माध्यम से 31मार्च 2025 तक 65हजार बालिकाओं का खाता खोलने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, पोस्ट ऑफिस एवं बैंक के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिमाह 40 कैंप का आयोजन किया जाएगा और 31 मार्च 2025 तक 65 हजार बालिकाओं का खाता खोला जाएगा ।उल्लेखनीय है ,कि जिले के सवा लाख बालिकाओं जो 10 वर्ष से कम उम्र की हैं, उनमें से लगभग 60 हजार बालिकाएं सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत पूर्व से लाभान्वित हो रही है ।योजना अंतर्गत न्यूनतम 250 रुपया से खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकेगा ।वर्ष में अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि जमा की जा सकेगी ।इस कार्य के लिए महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी ,पर्यवेक्षक ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा महिलाओं को प्रेरित कर बच्चियों का खाता खोलने का कार्य सोमवार 7 अक्टूबर से प्रारंभ कर दिया गया है। सोमवार को 6 शिविर लगायें गये जिसमें 125 बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाए गये।मुख्य रूप से लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाएं, ऐसी मां जो प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना द्वितीय से लाभान्वित है ,उनकी बालिकाओं एवं अन्य बालिकाएं सभी को निरंतर आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत यह एक उत्कृष्ट कार्य होगा। बताते चलें कि मार्च 2021 में विभाग द्वारा 40 दिन में रिकार्ड 31 हजार 904 बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत खाता खोला गया था।जो मध्य प्रदेश में सबसे अधिक था, और जिला प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों को पोस्टल विभाग के द्वारा सम्मानित भी किया गया था।

Related posts

नवागत सीईओ अभिषेक कुमार झा ने संभाला पदभार

News Team

ग्राम खाम्हा की एनेमिक गर्भवती महिला को बचाने आगे आया प्रशासन

News Team

कलेक्टर के प्रयासों से दिव्यांग भारती का दिल्ली के प्रतिष्ठित दृष्टिबाधित स्कूल की 9वीं कक्षा में मिला प्रवेश

News Team