Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

अपर मुख्‍य सचिव ने ली संभाग के जिला कलेक्‍टरों की बैठक

*अपर मुख्‍य सचिव ने ली संभाग के जिला कलेक्‍टरों की बैठक**सभी बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की**आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने के दिये निर्देश*कटनी।अपर मुख्‍य सचिव सामान्‍य प्रशासन विभाग एवं जबलपुर संभाग के प्रभारी अधिकारी श्री संजय दुबे ने आज संभागायुक्‍त कार्यालय से वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्‍टर से चर्चा कर सभी बड़ी परियोजनाओं का काम समय सीमा के भीतर गुणवत्‍ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये हैं। श्री दुबे ने संभाग के सभी कलेक्‍टरों से एक टीम की तरह काम करने की अपेक्षा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप आम लोगों से जुड़ी कठिनाईयों को दूर करने को प्राथमिकता दें। अपर मुख्‍य सचिव ने बैठक में संभाग में राष्‍ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में जहां कहीं भी कमियां दिखाई दे रहीं हो, उनकी रिपोर्ट संभागायुक्‍त के माध्‍यम से भोपाल भेजने के निर्देश कलेक्‍टर्स को दिए हैं ताकि इस बारे में उचित कदम उठाये जा सकें और संबंधित कॉंट्रेक्‍टर एजेंसी पर कार्यवाही की जा सके। श्री दुबे ने बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्‍होंने जल जीवन मिशन के कार्य में पाईपलाइन बिछाने की वजह से खराब हुई सड़कों के रेस्‍टोरेशन को प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे ठेकेदार जो सड़कों के रेस्‍टोरेशन के कार्य नहीं कर रहें हैं उनके खिलाफ सख्‍त कार्यवाही की जाये। अपर मुख्‍य सचिव ने इस बारे में राज्‍य स्‍तर पर भी जल्‍द ही कोई फैसला लेने की बात भी कही। अपर मुख्‍य सचिव ने बैठक में संभाग के जिलो में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के प्रस्‍तावों पर भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की बाधाओं को आपसी समन्‍वय से दूर किया जाये और यदि कहीं राज्‍य स्‍तर पर निर्णय लेने की आवश्‍यकता हो तो इसकी जानकारी संभागायुक्‍त के माध्‍यम से भोपाल भेजी जाये, ताकि उस पर जल्‍दी ही उचित निर्णय लिया जा सके। संभाग के प्रभारी श्री दुबे ने बैठक में कहा कि जनजातीय कार्य विभाग में जहां अति‍शेष शिक्षक हैं उनके युक्तियुक्‍त करण की कार्यवाही शीघ्र की जाये। बिजली संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए एसीएस श्री दुबे ने कहा कि जहां ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं उन्‍हें नियमानुसार तय समय सीमा के भीतर शीघ्रता से बदलने की कार्यवाही शुरू करें। रबी फसल में सिंचाई के लिए बिजली की आवश्‍यकता होगी, अत: ऊर्जा विभाग समुचित विद्युत सप्‍लाई सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करें, इसमें जहां कहीं भी वोल्‍टेज को लेकर व्‍यवधान आता है, उसे संवेदनशील तरीके से निराकरण करें। थानों के परिसीमन व उर्दू के शब्‍दों को हटाने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि थानों में ज्‍यादा से ज्‍यादा हिंदी का प्रयोग करें ताकि जन सामान्‍य आसानी से समझ सके। अपर मुख्‍य सचिव श्री दुबे ने निदान फॉल को ईको टूरिज्‍म के रूप में विकसित करने के कार्य को गति देने के निर्देश दिये। इसके लिए 28.5 लाख की स्‍वीकृति मिल चुकी है। साथ ही कहा कि पर्यटन स्‍थलों का उन्‍नयन से रोजगार और व्‍यापार को जहां बढ़ावा मिलता है वहीं सृजनात्‍मक विचारों का जन्‍म भी होता है। इस दौरान कमिश्‍नर श्री अभय वर्मा, कलेक्‍टर जबलपुर श्री दीपक सक्‍सेना, कलेक्‍टर कटनी श्री दिलीप कुमार यादव एवं सभी संबंधित विभागों के संभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

हरदा की घटना के बाद ढीमरखेड़ा एसडीएम की तबाड़ तोड़ कार्यवाही कई जगह है जप्त हुआ अवैध सामान

News Team

कलेक्टर श्री प्रसाद ने खनिज मुरूम और रेत के अवैध
उत्खनन पर लगाया साढ़े 5 लाख का अर्थदंड व प्रशमन शुल्क*

News Team

स्कूल बस को उफानी नदी के पुल को पार कराने के वायरल वीडियों पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान, दिए कार्यवाही के निर्देश

News Team