Tuesday, Oct 22, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 18 वीं किश्‍त के रूप में जिले के 1.62 लाख किसानों के खातें में 32.57 करोड़ रूपये अंतरित

> *प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 18 वीं किश्‍त के रूप में जिले के 1.62 लाख किसानों के खातें में 32.57 करोड़ रूपये अंतरित*

> *किसानों ने वाशिम महाराष्‍ट्र से प्रधानमंत्री के संबोधन सीधे प्रसारण को देखा और सुना* 

कटनी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 5 अक्‍टूबर को महाराष्‍ट्र के वाशिम से कटनी जिले के पात्र 1 लाख 62 हजार 878 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 18 वीं किश्‍त के तौर पर 32 करोड़ 57 लाख 56 हजार रूपये की राशि किसानों के खाता में सीधे अंतरित की।

कलेक्‍ट्रेट  स्थित एन आई सी कक्ष में में शनिवार को  जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक ,  अपर कलेक्‍टर  साधना परस्ते ,संयुक्‍त कलेक्‍टर संस्‍कृति शर्मा और तहसीलदार श्री बालकृष्ण मिश्रा एवं अधीक्षक भू-अभिलेख डॉ0 राकेश कुमार सहित जनप्रतिनिधि और हितग्राही किसानों ने वाशिम महाराष्‍ट्र से प्रधानमंत्री के संबोधन के सीधे प्रसारण को देखा और सुना। जिले भर की ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के लाईव प्रसारण के सुनने की व्‍यवस्‍था की गई थी। 

> *तहसीलवार किसानों को मिली राशि*

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जिले के सभी 9 तहसीलो के पात्र किसान हितग्राहियों को प्रति हितग्राही 2 हजार रूपये के मान से किसान सम्‍मान निधि की 18 वीं किश्‍त प्रदान किया। इसमें रीठी तहसील के 21 हजार 246 किसानों को 4 करोड़ 24 लाख 92 हजार रूपये किश्‍त के रूप में राशि खाते में अंतरित की गई। जबकि बड़वारा तहसील के 15 हजार 439 किसानों के खाते में 3 करोड़ 8 लाख 78 हजार रूपये, बरही तहसील के 15 हजार 731 किसानों के खाते में 3 करोड़ 14 लाख 62 हजार रूपये और बहोरीबंद तहसील के 23 हजार 869 किसानों के खाते में 4 करोड़ 77 लाख 38 हजार रूपये की किश्‍त अंतरित की गई। 

इसी प्रकार कटनी नगर तहसील के 8 हजार 866 किसानों के खाते में 1 करोड़ 77लाख 32 हजार रूपये, विजयराघवगढ़ तहसील के 27 हजार 549 किसानों के खातें में 5 करोड़ 50 लाख 98 हजार रूपये एवं ढ़ीमरखेड़ा तहसील के 25 हजार 646 किसानों के खाते में 5 करोड़ 12 लाख 92 हजार रूपये तथा स्‍लीमनाबाद तहसील के 15 हजार 446 किसानों के खातें में 3 करोड़ 8 लाख 92 हजार रूपये और कटनी  तहसील के 9 हजार  86 किसानों के खातें में 1 करोड़ 81 लाख 72 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई।

Related posts

जल जीवन मिशन की पूर्ण योजनाओं के पंचायतों को हस्तांतरण प्रक्रिया में शासन के निर्देशों का हो पालन

News Team

अपर कलेक्टर और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कृषि उपज मंडी पहुंच कर स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

News Team

पिछड़ा वर्ग संयुक्त समिति की बैठक का हुआ आयोजन

News Team