Wednesday, Apr 23, 2025
Rajneeti News India
Image default
कटनी

कटनी जिले के समस्त राजस्व अधिकारीयो ने श्री कलेक्टर दिलीप यादव को दिया गया ज्ञापन

कटनी दिनांक 18.09.2024

: राजस्व अधिकारी संघ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा मप्र भोपाल के तत्वाधान में तत्कालीन तहसीलदार आधारताल जबलपुर श्री हरि सिंह धुर्वे के विरुद्ध एसडीएम के द्वारा अवैधानिक तरीके से दर्ज कराई गई एफआईआर के विरोध में कटनी जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों जिसमें तहसीलदार, एसएलआर, नायब तहसीलदार, प्रभारी नायब तहसीलदार और एएसएलआर शामिल रहें के द्वारा कलेक्टर कटनी श्री दिलीप यादव को ज्ञापन दिया गया है। राजस्व अधिकारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष तहसीलदार श्री बी के मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि तत्कालीन तहसीलदार श्री धुर्वे के विरुद्ध की गई कार्यवाही मप्र शासन द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों का स्पष्ट उल्लघंन है तथा एसडीएम द्वारा अधिकारिता विहीन कार्यवाही निजी व्यक्तियों के प्रभाव में की गई है जो पूर्णतः गलत है एवं संघ के द्वारा मांग की गई है कि राज्य शासन तहसीलदार श्री धुर्वे पर दर्ज एफआईआर तुरंत अपास्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही  किया जावे। अपनी उक्त मांग को लेकर मप्र राजस्व अधिकारी संघ के आव्हान पर प्रदेश के समस्त तहसीलदार, एसएलआर, नायब तहसीलदार, एएसएलआर, प्रभारी नायब तहसीलदार 18 सितंबर 2024 से अनिश्चितकालीन अवकाश में रहेंगे जिसमे कटनी जिले के सभी संवर्गीय साथी शामिल हैं।

Related posts

जिले के 1 लाख 73 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

News Team

कलेक्टर श्री यादव ने ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावितों की मदद करने सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों व उद्योगपतियों से की अपील

News Team

राज्यपाल के स्लीमनाबाद अल्प प्रवास पर कलेक्टर श्री यादव और एसपी ने किया आत्मीय स्वागत

News Team