Sunday, Oct 6, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन पर जिला चिकित्‍सालय में खुलेगा जन औषधि केन्‍द्र

कलेक्टर श्री यादव ने सिविल सर्जन को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने दिए निर्देश

कटनी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍म दिन 17 सितम्‍बर को जिला चिकित्‍सालय कटनी में पीएम जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल उ‌द्घाटन करेंगे। मुख्‍यमंत्री डॉ.  यादव 17 सितम्‍बर को सुबह 10.30 बजे भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्‍ट्रीय कन्‍वेंशन सेंटर से यहां कटनी के जिला चिकित्सालय में शुरू होने वाले प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्‍द्र का वर्चुअल शुभारम्भ करेंगे।

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र शुरू करने से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री यादव ने जन औषधि केन्द्र प्रारंभ करने के संबंध में जिला रेडक्रास सोसायटी और जिला स्वास्थ्य समिति की विगत दिनों आयोजित हुई बैठकों में भी समीक्षा कर सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिलों के जिला अस्‍पतालों में खोले जा रहे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्‍द्रों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।इस प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में कम मूल्य में उच्च गुणवत्ता वाली सभी प्रकार की औषधियां प्राप्त होंगी। इस जन औषधि केन्द्र का संचालन जिला रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किया जाएगा।

विदित हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍म दिन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्‍द्र जिला अस्‍पताल कटनी सहित प्रदेश के सभी जिला अस्‍पतालों में खोले जा रहे हैं। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्‍म दिवस 17 सितम्‍बर को सुबह 10.30 बजे भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्‍ट्रीय कन्‍वेंशन सेंटर से सभी जिलों के जिला अस्‍पतालों में खोले जा रहे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्‍द्रों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का सभी जिला चिकित्‍सालयों में सीधा प्रसारण भी किया जायेगा।

Related posts

नगर निगम के उप निर्वाचन में नवनिर्वाचित पार्षदों को कलेक्टर महोदय ने दिलाई शपथ

News Team

जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में
आग लगने के कारणों की जांच हेतु किया गया 6 सदस्यीय जांच दल गठित

News Team

*बारिश का रेड अलर्ट……….. कटनी जिले में आज भी झमाझम बारिश के आसार*

News Team