Friday, Oct 18, 2024
Rajneeti News India
Image default
कटनी

स्कूल चलें हम अभियान के तहत आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर

नवप्रवेशी छात्रों का तिलक वंदन कर प्रदान की पुस्तकें**कलेक्टर ने अभिभावकों से कहा – बच्चों को प्रतिदिन भेजें स्कूल**छात्रों को खूब मन लगाकर पढाई करनें की दी सीख*कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ के शुभारंभ कार्यक्रम में मंगलवार को आयोजित प्रवेशोत्सव मे जिले की शासकीय माध्यमिक शाला और हाई स्कूल पिलौंजी पहुंचकर नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर स्वागत किया और पुस्तकें भेंट कीं। कलेक्टर ने प्रवेशोत्सव के अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला पिलौंजी में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए और छात्र- छात्राओं के साथ पालथी लगाकर बैठे और दोपहर का भोजन किया। इस विशेष भोज मे पूड़ी, छोले की सब्जी, पुलाव, पापड़, अचार, सलाद, साबूदाना की खीर, उडद दाल के बडे जैसे स्वादिष्ट व्यंजन का छात्रों ने लुत्फ उठाया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, तहसीलदार शिवभूषण सिंह, जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह, जिला परियोजना समन्वयक के.के.डेहरिया, प्राचार्य पिलौंजी हाई स्कूल जे.पी.कारपेंटर एवं स्थानीय पंच, सरपंच और छात्रों के पालक व अभिभावक मौजूद रहे। कलेक्टर ने यहां पिलौंजी स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रवेशोत्सव के अवसर पर अभिभावकों का भी स्वागत किया और उनसे बच्चों को प्रतिदिन स्कूल अवश्य भेजने की गुजारिश की। कलेक्टर ने शासकीय माध्यमिक शाला पिलौंजी मे कक्षा पहली की छात्रा राशि और रश्मि यादव तथा कक्षा छठवीं की छात्रा शिवानी यादव का तिलक वंदन कर स्वागत किया और खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की समसझाइश दी। इसी प्रकार पिलौंजी शासकीय हाई स्कूल पहुंचे कलेक्टर ने कक्षा 9वीं मे नवप्रवेशी छात्रा आराधना कोरी और नेंन्सी मौर्य को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम पर पाठ्य पुस्तकों का सेट भेंट किया। कलेक्टर ने छात्राओं से परीक्षा की तैयारियों के संबंध मे भी पूंछताछ की और अभी से परीक्षा की तैयारियों में जुट जाने की समझाईश दी। उन्होंने दसवी की छात्रों से भी संवाद किया और पूछा कि कैसी पढ़ाई चल रही है इस पर छात्रों ने कलेक्टर से पिछले साल की तर्ज पर मिशन -45 आधार बुकलेट और रैपिड 30 फाईनल की विषय वस्तु शीध्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस मौके पर छात्रों ने कलेक्टर को बताया कि उनके सीनियर छात्रों ने बताया था कि पिछले साल इन्ही बुकलेट से तैयारी कर उन्होंने अच्छे अंक अर्जित किये थे। *कलेक्टर ने 74 फीसदी रिजल्ट पर जताई खुशी* कलेक्टर श्री प्रसाद को शासकीय हाई स्कूल पिलौंजी के प्राचार्य ने बताया कि पिछले साल यहां का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम मात्र 59 फीसदी रहा। जबकि इस साल यहां का दसवी का परीक्षा परिणाम 74 फीसदी रहा। प्राचार्य ने इसका पूरा श्रेय मिशन आधार बुकलेट और रैपिड फाईनल के आधार पर कराई गई पढाई को दिया। *पिलौंजी हाईस्कूल मे बैठक* कलेक्टर श्री प्रसाद ने हाईस्कूल के कक्षा 10वी के परीक्षा परिणाम में और अधिक बेहतरी के लिए शाला प्राचार्य और शैक्षणिक स्टाफ के साथ डीईओ की मौजूदगी मे बैठक लिया। उन्होंने परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के संबंध मे शिक्षकों से सुझाव लिए। कलेक्टर ने कहा कि इस साल हम सभी अभी से ये प्रयास करें कि कटनी जिले के अधिक से अधिक छात्र प्रदेश की मैरिट सूची मे शामिल हो। उन्होने कहा कि इसके लिए स्कूल मे बेहतर पढ़ाई करने वाले टापर छात्र पर शुरू से ही विशेष नजर रखी जाए। इससे पढाई के प्रति छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्घात्मक भावना का विकास होगा। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल मे मासिक, त्रैमासिक परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को रेडक्रांस से 1 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। कलेक्टर श्री प्रसाद ने 1 अगस्त से मिशन आधार बुकलेट आधारित पाठयक्रम पर पढाई शुरू करने और शिक्षकों से कड़ी मेहनत करने की बात कही। कलेक्टर ने हाई स्कूल मे मनरेगा योजनांतर्गत खेल मेदान के निर्माण एवं विकास कार्य के निर्देश दिए।*ड्रेनेज लाईन ट्रीटमेंट का निरीक्षण* कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्राम पंचायत पिलौंजी के हनुमान तालाब पिपरहटा के जलग्रहण क्षेत्र को बढ़ाने की दृष्टि से ड्रेनेज लाईन ट्रीटमेंट करने के अपने दिये गए निर्देश के बाद मंगलवार को यहां औचक रूप से पहुंचकर इस कार्य का निरीक्षण किया। यहां मौजूद जनपद सीईओ प्रदीप सिंह ने बताया कि पन्द्रवे वित्त आयोग की 1.40 लाख रूपये की लागत से बनी इस संरचना से तालाब के सूखे रहने की समस्या समाप्त होगी और तालाब का पुर्नभरण हो सकेगा। कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला पिपरहटा के स्कूल की बाउन्ड्रीवाल प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत बनवानें की स्वीकृति भी प्रदान की ।

Related posts

दतिया l ब्रेकिंग l

News Team

दिव्यांग बूथ के मतदान कर्मियों ने सुविधाओं को सराहा

News Team

शुभ बिल्डर्स के संचालक विकास गुप्ता और हीरानंद टहलरमानी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज*

News Team